Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानआरा शहर में लाॅक डाउन की खुलेआम उड रही धज्जियां

आरा शहर में लाॅक डाउन की खुलेआम उड रही धज्जियां

नियम कानून ठेंगें परः

कोरोना वायरस का लोगों का नहीं है खौफ

शहर के मीरगंज पडाव, गांगी, गौसगंज, धरहरा समेत विभिन्न इलाकों में खुले हैं नाश्ते की दुकान

Lock down in the city of Ara is openly flying
Lock down  Ara

सड़कों किनारे फल बेचते दिखे ठेला वाले

बिहार आरा (संवाददाता मो.वसीम)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर जहां पूरी पूरा विश्व चिंतित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को ही रात्रि 12 बजे से पूरे भारत में लॉक डाउन की घोषणा की। उन्होंने आम आवाम से अपील की कि पूरे 21 दिन घरों में बैठे। घर से बाहर नहीं निकले। तभी हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन पीएम के अपील एवं लॉक डाउन का आरा शहर के कुछ लोगो को तनिक भी खौफ नहीं है। शहर के मीरगंज पडाव, गांगी पुल, गौसगंज, धरहरा समेत अन्य इलाकों में बुधवार की सुबह नाश्ते-पानी की दुकान खुली रही। जहां लोगो की काफी भीड दिखी। लोग फुर्सत में बैठकर जलपान करते दिखे। इसके अलावे शहर के अतिव्यस्त शीशमहल चौक, गोपाली चौक समेत विभिन्न इलाकों में ठेले पर पपीता अंगूर बिकता दिखाई दिया। वही बाइक चालक भी एक से दूसरे जगह से आसानी से आते जाते दिखे।

Ara city
Ara city

बता दें कि लॉक डाउन में सभी लोगो को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखा गया है। लॉक डाउन में आवश्यक चीजें जैसे दवा, फल, सब्जी, दूध, राशन की दुकानें खुली रहेंगी, साथ ही बैंक, उस प्रकार की फैक्ट्री जहां खाद्य सामग्रियों का निर्माण होता है, को खुला रखा जाएगा। छिटपुट दुकानें जैसे चाय, पान की दुकान, सब्जियों व फल के ठेले, सैलून इत्यादि को पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश दिया गया था। ऐसे बाजार अथवा आयोजन जहां पर भीड़ लगने की संभावना है, उन्हें भी पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश दिया गया था।

Lock down in the city of Ara is openly flying
Lock down in  Ara
Ara city
Ara city
- Advertisment -

Most Popular