कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव में शनिवार की दोपहर घटी घटना
भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव में शनिवार की दोपहर संपत्ति बंटवारे को लेकर तीन भाइयों में झड़प हो गई। इसमें तीनों जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जख्मियों में एक पक्ष से रमेश राय व हीरालाल राय एवं दूसरी पक्ष से नरेश राय हैं। तीनों रिश्ते में सगे भाई हैं। बताया जाता है कि रमेश राय व हीरालाल राय एक साथ रहते हैं, वही नरेश राय अलग रहता है। संपत्ति बंटवारे को लेकर तीनों में काफी दिनों से विवाद चला रहा है। आज दोपहर विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया। इसके बाद तीनों आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट शुरू कर दी। इससे तीनों जख्मी हो गए। बाद में उन्हें इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया।