कोरोना से जंगः
आरा के व्यवसायियों ने छठवें दिन जारी रखा अभियान
उदवंतनगर के पियनिया पश्चिम भर महादलित बस्ती एवं सरथुआ तिवारी टोला में हुआ वितरण कार्यक्रम
रिपोर्टः मो.वसीम
कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन एवं तपती दोपहरी के बीच आरा के व्यवसायियों ने जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने का अभियान छठे दिन जारी रखा। बुधवार की दोपहर व्यवसायियों ने उदवन्तनगर प्रखंड के सरथुआ तिवारी टोला एवं पियनिया पश्चिम भर नहर के समीप महादलित बस्ती में राहत वितरण का कार्य किया। भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन एवं व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बताया कि शहर के अलावे सुदूर ग्रामीण इलाकों के जरूरतमंद लोगों के बीच भी राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। लोग राशन सामग्री पाकर काफी खुश दिख रहे हैं। इस दौरान बुजुर्ग वितरण करने वाले को आशीर्वाद एवं दुआएं दे रहे हैं।
आदित्य विजय जैन एवं प्रेम पंकज ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में हर वर्ग के लोगों को आगे आकर जरूरतमंद लोगों को मदद करनी चाहिए। जरूरतमंद लोगों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। उनकी सेवा कर दुआएं लेनी चाहिए। प्रेम पंकज (ललन) ने कहा कि राहत वितरण के अभियान में प्रतिदिन व्यवसायी अपना योगदान दे रहे हैं। व्यवसायियों के सहयोग से ही यह अभियान सार्थक हो रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के चारों तरफ अनेकों संस्थाएं काम कर रही हैं। लेकिन शहर से बाहर ग्रामीण इलाकों में कोई भी नहीं पहुंच पा रहा है और अभी तक सरकार के द्वारा भी किसी तरह का कोई फंड नहीं आया है। इसलिए हम लोग शहर के बाहर ग्रामीण इलाकों में बांट रहे हैं। आगे भी जरूरतमंद लोगों के बीच राहत पहुंचाने का कार्य जारी रहेगा।
बारह बोर का लोडेड देसी कट्टा व एक मारुति स्विफ्ट कार बरामद
पैकिंग करने व डिस्ट्रीब्यूशन में सहयोग करने वाले संतोष कुमार गुप्ता, आलोक अंजन, मोनू यादव, संजय कुमार, संजय तिवारी, जयप्रकाश, टुनटुन, संजय पांडेय, हरिशंकर कुमार, मुन्ना, सरोज सिंह, जितेंद्र आदि है। राहत वितरण में आर्थिक सहयोग करने वालो में आलोक बेरिया, सन्नी शाहाबादी, प्रदीप बदलानी, आदेश जैन, मनोज गुप्ता, प्रदीप नारायण दास, मनीष अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, अलख नारायण दास, ऋषभ जैन, अंशु जैन, नीरज जैन, धीरेंद्र जैन, मनोज खेमानी, छोटे लाल अग्रवाल, श्याम नारायण बेड़िया, मातादीन अग्रवाल, अजय जैन, मनीष कुमार दास, अंजनी, संजय जालान, मनोहर कुमार, पंकज प्रभाकर, विंध्याचल केसरी, उमेश प्रसाद, राजीव रंजन, राम प्रताप सिंह, आकाश केसरी, प्रिंस सिंह, मुन्ना सिंह संतोष कुमार गुप्ता, शंभू नाथ प्रसाद, विष्णु शंकर प्रसाद, मदन प्रसाद आदि हैं।