कोरोना से जंगः
नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो के पार्षद के द्वारा किया गया वितरण
पिछले एक सप्ताह से जरूरतमंद लोगों के बीच किया जा रहा राशन का वितरण
डीएसपी श्याम किशोर रंजन, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू एवं वार्ड पार्षद शशिकमल के द्वारा किया गया वितरण
भोजपुर जिले के जगदीशपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो में मंगलवार को वार्ड पार्षद शशिकमल के सौजन्य से जरुरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन, नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू के द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री प्रधान किया गया। वार्ड पार्षद शशिकमल ने बताया कि वार्ड में लगभग साढ़े तीन सौ परिवारों के बीच आटा, चावल, आलू, बिस्कुट, दाल, नमक, सर्फ व साबुन का वितरण किया गया साथ ही साथ सोशल डिसटेनस का पूरी तरह ध्यान रखा गया। उन्होंने कहा कि राशन वितरण बिना किसी भेदभाव से की गई है। जो भी जरूरतमंद है उनको राशन दिया गया है। इस मौके पर जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन व नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू ने कहा कि वार्ड पार्षद शशिकमल द्वारा वार्ड की जरूरतमंद लोगो को कोरोना वैश्विक महामारी में राशन उपलब्ध कराना काफी सराहनीय कार्य है। उन्होंने सभी लोगो से लॉकडाउन नियम का पालन करने व सोशल डिसटेनस बनाने की अपील की। कहा कि आपलोग घरो में रहकर खुद को सुरक्षित रहेगें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखेंगे। वितरण में सहयोग करने वालो में रवि कुमार, गणेश सोनी, अरुण कुमार, दिलीप कुमार, जितेंद्र सोनी, रंजन कुमार, सुमित कुमार शामिल थे।
रिपोर्टः मो. वसीम