राष्ट्रव्यापी लाॅक डाउन फेज टूः
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी पुलिस
शहर के शीश महल चौक पर चलाया गया अभियान
आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक पर शनिवार की सुबह से ही लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को लेकर टाउन थाना पुलिस जुटी रही। इस दौरान पुलिस के द्वारा सघन दुपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों गाड़ियों को पकड़ा गया और उनके कागजातो कि जांच की। इस दौरान लॉक डाउन में बिना वजह बाइक चलाने वालो से 25 चालकों से आॅन द स्पाॅट 25 हजार जुर्माना वसूला गया तथा उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया।
इसके साथ ही सभी लोगों से लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने को कहा गया। चेकिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि बिना वजह वाहन लेकर बिल्कुल नही चले।जब कोई इमरजेंसी या बहुत जरूरी कार्य हो तभी वाहन लेकर चलें। बाइक पर सिर्फ एक ही व्यक्ति को चलने को कहा गया है। बावजूद इसके लोग लाॅक डाउन का पालन नही करेगें, तो इससे ज्यादा पुलिस द्वारा सख्ती की जाएगी। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान टाउन थाना के दारोगा शिवेंद्र कुमार, एएसआई अशोक कुमार सिंह थे।
रिपोर्टः मो. वसीम