Saturday, July 27, 2024
No menu items!
HomeUncategorizedबाइक चेकिंग के दौरान टाउन थाना पुलिस ने वसूले 25 हजार

बाइक चेकिंग के दौरान टाउन थाना पुलिस ने वसूले 25 हजार

राष्ट्रव्यापी लाॅक डाउन फेज टूः

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी पुलिस

शहर के शीश महल चौक पर चलाया गया अभियान

आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक पर शनिवार की सुबह से ही लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को लेकर टाउन थाना पुलिस जुटी रही। इस दौरान पुलिस के द्वारा सघन दुपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों गाड़ियों को पकड़ा गया और उनके कागजातो कि जांच की। इस दौरान लॉक डाउन में बिना वजह बाइक चलाने वालो से 25 चालकों से आॅन द स्पाॅट 25 हजार जुर्माना वसूला गया तथा उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया।

इसके साथ ही सभी लोगों से लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने को कहा गया। चेकिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि बिना वजह वाहन लेकर बिल्कुल नही चले।जब कोई इमरजेंसी या बहुत जरूरी कार्य हो तभी वाहन लेकर चलें। बाइक पर सिर्फ एक ही व्यक्ति को चलने को कहा गया है। बावजूद इसके लोग लाॅक डाउन का पालन नही करेगें, तो इससे ज्यादा पुलिस द्वारा सख्ती की जाएगी। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान टाउन थाना के दारोगा शिवेंद्र कुमार, एएसआई अशोक कुमार सिंह थे।

Town police recovered 25 thousand during bike checking 1

रिपोर्टः मो. वसीम

- Advertisment -
Muharram - Jagdishpur
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Muharram - Jagdishpur - मोहर्रम के अवसर पर जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निकाली गई एक से बढ़कर एक ताजिया
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular