Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुर के लिए अच्छी खबरः जांच के लिए भेजे गए कुल 33...

भोजपुर के लिए अच्छी खबरः जांच के लिए भेजे गए कुल 33 लोगों की रिपोर्ट आयी नेगेटिव

बक्सर में कोरोना संक्रमण प्रभावित 2 लोगों के संपर्क में आए थे 33 लोग

शुक्रवार को जांच हेतु भेजा गया था सैंपल, शनिवार को आई रिपोर्ट

जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की पुष्टि

बिहार।आरा। बक्सर में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण प्रभावित लोगों के संपर्क में आए हुए भोजपुर जिले के सभी 33 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आ गयी हैं। सभी लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। इससे भोजपुर के लोगो ने राहत की सांस ली है। बता दें कि शुक्रवार को बक्सर जिले के कोरोना प्रभावित 2 लोगों के संपर्क में आए भोजपुर के शाहपुर के रानीसागर एवं बिहिया के बगही के कुल 33 लोगों का सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया था। सभी सदस्यों को शाहपुर में ही क्वांरटाइन किया गया था।

प्रशासन द्वारा आम लोगो से अपील की गई है कि संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर इसे छुपाए नही, कृपया इसकी जानकारी दें एवं उपचार कराए।जागरूकता ही बचाव है। वही भोजपुर जिले में घर-घर जाकर कोरोना संक्रमित की पहचान हेतु सर्वे का कार्य किया जा रहा है। विदित हो कि शहरी क्षेत्र में आंगनवाड़ी सेविका एवं टैक्स कलेक्टर की टीम बनी हुई है एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी सेविका, आशा एवं एएनएम द्वारा यह कार्य संपन्न किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अब तक कुल 17687 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है एवं इसके अंतर्गत 10,2258 सदस्यों का स्क्रीनिंग किया जा चुका है।

- Advertisment -

Most Popular