Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानआरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी व अन्य सेवाएं दो दिनो के लिए...

आरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी व अन्य सेवाएं दो दिनो के लिए बंद

Bhojpur DM and SP inspected Sadar Hospital

भोजपुर डीएम एवं एसपी ने सदर अस्पताल का लिया जायजा

आरा के सदर पीएचसी में चल रही इमरजेंसी सेवा

आरा। सदर अस्पताल के जीएनएम एवं महिला सफाईकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियो में हडकंप मच गया। मंगलवार को भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी सुशील कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों ने सदर अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने सिविल सर्जन, चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की।

डीडीसी भोजपुर को सदर अस्पताल का दिया गया हैप्रभार

डीएम ने सदर अस्पताल के अधीक्षक, चिकित्सक एवं कर्मियों ने अपना जांच कराने को कहा। सभी का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया। डीएम ने सदर अस्पताल की इमरजेंसी एवं अन्य सेवाओं को दो दिनों के लिए बंद करा दिया। वही सदर अस्पताल की इमरजेंसी सेवा को सदर पीएचसी में शिफ्ट कर दिया गया है। डीएम ने सदर अस्पताल का प्रभार डीडीसी को दिया है।

Bhojpur DM and SP inspected Sadar Hospital
Bhojpur DM and SP inspected Sadar Hospital

पुरे सदर अस्पताल परिसर को किया जा रहा सेनेटराईज्ड

बताया जाता है कि 2 दिनों में चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों का रिपोर्ट आ जाएगा। इसके बाद ही आगे विचार होगा। मंगलवार की शाम सदर अस्पताल के इमरजेंसी, लेबर वार्ड, मेडिकल वार्ड, ओपीडी समेत विभिन्न वार्ड एवं परिसर को सैनिटाइज्ड किया गया। सैनिटाइजिंग का कार्य का जायजा लेने के लिए मंगलवार की शाम डीडीसी सदर अस्पताल पहुंचे।

The entire Sadar Hospital campus is being sanitized

कोईलवर प्रखंड के जमालपुर भी बना कंटेनमेंट जोन

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular