आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर के जमालपुर के समीप की घटना
घर से दवा लेने कोईलवर जा रही बाइक सवार महिला को ट्रक ने रौंदा
आरा-छपरा फोरलेन पर 24 घंटे में दो लोगों की सड़क हादसे में गयी जान
आरा। आरा-छपरा फोरलेन पर ट्रकों व ट्रैक्टरों की आवाजाही बढ़ते ही सड़क हादसों में भी तेजी आ गयी हैं। महज 24 घंटे में इस रोड पर हादसों में दो लोगों की जान चली गयी। इस रोड पर कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के समीप एक ट्रक ने शनिवार की सुबह एक बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। इसमें बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गयी। वहीं बाइक चला रहा शख्स जख्मी हो गया। मृत महिला पटना के नौबतपुर टरवा गांव निवासी रामाशीस दास की पत्नी लालती देवी है। उसका मायके कोईलवर इलाके में है।
वहीं हादसे की सूचना पर आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे और रोड जाम कर दिया। हंगामा भी किया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने में जुटी है। बताया जाता है कि महिला दवा लेने के लिये बाइक से कोईलवर जा रही थी। तभी जमालपुर गांव के समीप एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। बता दें कि शुक्रवार को भी आरा-छपरा फोरलेन पर इसी थाना क्षेत्र के राजपुर के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौत हो गयी थी।
भोजपुर: पीपापुल प्लेट में आई दरार, बाल – बाल बचे बाइक सवार