वैसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई का दिया निर्देश
अन्य खबरें देखें- फेसबुक पेज (खबरें आपकी)
आरा। डीएम रोशन कुशवाहा ने सहायक निदेशक, खनन, भोजपुर एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, आरा को निर्देश दिया कि अवैध रूप से निजी जमीन पर बालू भंडारण करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। बालू घाट पर आने-जाने हेतु बांध पर से रास्ता बनाकर बांध क्षतिग्रस्त करने के संबंध में वहां उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा कुछ लोगों का नाम बताया गया, जिस पर कार्रवाई करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, सदर आरा को दिया गया।
बालू घाट पर बिजली टावर के बगल में मशीन द्वारा चल रहा था खुदाई का कार्य
आरा। बालू घाट पर बिजली टावर के बगल में मशीन द्वारा खुदाई का कार्य किया गया है, जिसके कारण बिजली टावर को क्षति होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। सहायक निदेशक, खनन को कंपनी के नोटिस में इसका जिक्र भी करने हेतु निर्देशित किया गया।
रेगिस्तानी टिडडी कीट के प्रकोप के मद्वेनजर जिले में हाई अलर्ट
चांदी से संदेश तक एक ही लेन में खडा रहेगें ट्रक
रोड जाम की स्थिति में डीएम ने दिया निर्देश
यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुगम बनाने हेतु चांदी एवं संदेश थानाध्यक्ष को दिया निर्देश
आरा। चांदी से संदेश तक रोड के दोनों लेन पर अधिक दूरी तक काफी संख्या में ट्रक खड़ा किया हुआ
पाया गया एवं कुछेक जगह रोड भी जाम पाया गया। जिसके कारण आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उस रोड पर यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुगम बनाने हेतु थानाध्यक्ष चांदी, संदेश को निर्देश दिया गया कि उक्त रोड पर ट्रक एक ही लेन में खड़ा करायेंगे ताकि यातायात व्यवस्था बाधित नही हो। बालू घाट पर पाये गये अनियमितता के आलोक में सहायक निदेशक, खनन को निर्देश दिया गया कि उक्त दोनों बालू घाट को जुर्माना वसूली/बालू घाट बंद करने हेतु नियमानुसार नोटिस निर्गत करेंगे। जुर्माना की राशि लगभग 5-10 लाख रुपये होगी।