Sunday, September 24, 2023
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर में बालू घाटों पर चल रहा था देशी शराब बनाने का...

भोजपुर में बालू घाटों पर चल रहा था देशी शराब बनाने का कार्य

डीएम के औचक निरीक्षण से हुआ खुलासा

सहायक उत्पाद आयुक्त को अविलंब छापेमारी करने का दिया निर्देश

उत्पाद विभाग की टीम द्वारा नारायणपुर एवं बचरी बालू घाट पर की छापेमारी

6 हजार किलोग्राम अर्धनिर्मित जावा महुआ शराब को किया गया विनष्ट

100 लीटर चुलाई महुआ शराब भी हुआ

फेसबुक पेज (खबरें आपकी)

आरा। भोजपुर जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को जिले के बालू घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी उस समय हैरत में पड़ गए। जब उन्होंने देखा कि बालू घाटों पर देशी शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने तत्काल जिला सहायक आयुक्त, उत्पाद को निर्देश दिया कि अविलंब छापेमारी करते हुए शराब को जब्त करें एवं इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

रेगिस्तानी टिडडी कीट के प्रकोप के मद्वेनजर जिले में हाई अलर्ट

इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम द्वारा नारायणपुर एवं बचरी बालू घाट पर छापेमारी के दौरान कुल 6 हजार किलोग्राम अर्धनिर्मित जावा महुआ शराब विनष्ट किया गया एवं 100 लीटर चुलाई महुआ शराब विनष्ट किया गया।

Wine-making-sand-ghat-bhojpur.jpg

निरीक्षण के क्रम में घाट पर काफी अनियमितता हुई उजागर

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -

Most Popular