संजय सिंह ने हसनबाजार ओपी में चार नामजद लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत दी
नामजद में एक हसनबाजार थाना में एसपीओ भी रह चुका है
हीरा ओझा ने कहा सरकार व अमीरों ने कछुआ कवच धारण कर गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया
भोजपुर।पीरो। हसनबाजार ओपी क्षेत्र के सहेजनी गांव में पिता-पुत्र- संजय सिंह और उनके पुत्र से नामजद लोगों द्वारा मारपीट करने और हथियार के बल पर सोने का चेन और पैसे छिनने का मामला सामने आया है। इस मामले में सहेजनी निवासी संजय सिंह ने हसनबाजार ओपी में चार नामजद लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत दी है।
दिए गए आवेदन के अनुसार शनिवार की शाम संजय सिंह और उनका पुत्र पटना से वापस गांव लौटे थे। गांव के समीप वाहन से उतरकर पिता-पुत्र पैदल घर जा रहे थे, तभी नामजद आरोपियों ने दोनों को घेर लिया और देसी कट्टा के बल पर उनके साथ मारपीट करते हुए एक सोने का चेन और करीब दो हजार रुपये छीन लिया।
कोईलवर थाना क्षेत्र के बिन्दगावां के सेमरा छठ घाट पर सोमवार की शाम घटी घटना
पीड़ित के अनुसार इस दौरान आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग निकले। संजय सिंह के अनुसार आरोपियों के साथ उनका पूर्व से विवाद चला आ रहा है। आरोपी काफी दबंग हैं और एक आरोपी हसनबाजार थाना में एसपीओ भी रह चुका है।
और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज
हत्या के पीछे वर्चस्व की भी चर्चा, एक कुख्यात का भी आ रहा नाम=पढिए पुरी खबर विस्तार से…