Friday, December 6, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारनदी में डूबने से किशोरी की मौत

नदी में डूबने से किशोरी की मौत

नहाने के दौरान हुआ हादसा, मची अफरा-तफरी

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

कोईलवर थाना क्षेत्र के बिन्दगावां के सेमरा छठ घाट पर सोमवार की शाम घटी घटना

हीरा ओझा ने कहा सरकार व अमीरों ने कछुआ कवच धारण कर गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया

आरा। भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के बिन्दगावां सेमरा छठ घाट पर नदी में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतका बिन्दगावां निवासी बगेदन महतो की 17 वर्षीया पुत्री सोनामती कुमारी है। बताया जाता है कि आज शाम वह बिन्दगावां के सेमरा छठ घाट पर नहाने गई थी। इसी बीच वह नदी में डूब गई। इससे उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि मृतका पांच बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर थी।मृतका के परिवार में मां लखिया देवी, बड़ी बहन अफती देवी, शनिचरी देवी, लगनी कुमारी, गुंजा कुमारी एवं एक छोटा भाई राहुल है। घटना के बाद में घर में कोहराम मच गया।

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

हत्या के पीछे वर्चस्व की भी चर्चा, एक कुख्यात का भी आ रहा नाम=पढिए पुरी खबर विस्तार से…

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular