Saturday, December 21, 2024
No menu items!
HomeNewsनदी के बहाव के साथ बह गया किशोर-शव की हो रही तलाश

नदी के बहाव के साथ बह गया किशोर-शव की हो रही तलाश

शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी पंचायत अंतर्गत रंदाडीह गांव का मामला

सबको रूला कर चला गया भोजपुर का जाबांज बेटा शहीद चंदन

भोजपुर।शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी पंचायत अंतर्गत रंदाडीह गांव के समीप सोमवार की दोपहर छेर नदी में एक किशोर डूब गया। इसकी सूचना समीप के मवेशियों को चराने गए चरवाहों ने दी। बताया जा रहा है कि गांव के ही विनय यादव का पुत्र गौतम कुमार(13) सोमवार को घर से दस बजे के करीब निकला था। स्नान करने के लिए वो जैसे ही नदी में कूदा की गहरे पानी मे चला गया। दूर खड़े चरवाहे उसे बचाने के लिए जबतक नदी तक पहुंचते किशोर नदी के बहाव के साथ बह गया।

सरपट दौड़ने वाले वाहन रेंगने लगे तो समझिए आरा आ गये

ग्रामीणों द्वारा किशोर के शव को खोजने के लिए काफी प्रयास किया गया। लेकिन उसका शव नही मिला। इसके पश्चात ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना अंचलाधिकारी शाहपुर को दी गई। अंचलाधिकारी रवि शंकर सिन्हा द्वारा पेशेवर गोताखोरों को शव की तलाश के लिए भेजा गया हालांकि खबर लिखे जाने तक किशोर के शव को खोजा नहीं जा सका है।

कांग्रेस व उसके नेता पाकिस्तान व चीन की भाषा बोल रहे हैं – उपमुख्यमंत्री

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -

Most Popular