Sunday, November 24, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यखुशखबरी-भोजपुर में 11 लोग बने कोरोना विजेता

खुशखबरी-भोजपुर में 11 लोग बने कोरोना विजेता

11 लोगों को सोमवार को किया गया डिस्चार्ज
जिले में अब कोरोना के मात्र 20 एक्टिव मामले

जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक रश्मि चौधरी एवं इकाई की पूरी टीम के त्वरित प्रयास ने बच्ची को परिजनों से मिलवाया
आरा। भोजपुर जिलेवासियों को सोमवार की शाम एक राहत बड़ी खबर मिली। जिले के 11 लोग वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जीतकर विजेता बने। उन्हें सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।

दूरगामी नीति से होगा बिहार के पलायन का इलाज-लेखक-दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर है (समाजिक विज्ञान विभाग)

जिला हेल्थ सोसाइटी, भोजपुर द्वारा सोमवार को जारी किए गए पत्र ने कहा गया है कि जिले में कोरोना से संक्रमित 162 लोग पाए गए। इनमें 137 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। तीन लोगों को रेफर किया गया है। वही कोरोना से संक्रमित दो लोगो की मौत हो गई है। जिले में अब भी 20 एक्टिव केस हैं।

कांग्रेस व उसके नेता पाकिस्तान व चीन की भाषा बोल रहे हैं – उपमुख्यमंत्री

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular