848 वाहनो की हुई जांच, 181 से वसूला गया जुर्माना
आरा नवादा थाना पुलिस ने 21 हजार रुपये जुर्माना वसूला
एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर पूरे जिले में चलाया गया
भोजपुर: किसान के पोते ने पाया 97.7 और पोती ने 86 प्रतिशत अंक
आरा। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर गुरुवार को भोजपुर जिले में सघन दुपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान भोजपुर जिले में 848 वाहनों की जांच की गई तथा 181 बाइक चालकों से 1 लाख 14 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। पुलिस के इस अभियान से बिना कागजात के सड़क पर बाइक चलाने वालों में हड़कंप मचा रहा।
राज्य के नियम कानून से ऊपर है जगदीशपुर नगर पंचायत-रंजीत राज
अभियान के दौरान आरा के नवादा थाना पुलिस द्वारा 27 वाहन चालकों से 21 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। वहीं भोजपुर जिले में गडहनी थाना द्वारा 22 वाहन चालकों से 11 हजार 5 सौ रुपया, यातायात थाना द्वारा 15 वाहन चालकों से 11 हजार रुपया जुर्माना, आरा नगर थाना द्वारा 9 वाहन चालको से 9 हजार रुपये तथा धनगाई थाना द्वारा 17 वाहन चालकों से 85 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया।