आरा। भोजपुर जिला अंतर्गत जिला मुख्यालय से महज ढाई से तीन किलोमीटर के दूरी पर स्थित उदवंतनगर प्रखंड में 14 वर्षो से दो करोड़ रुपए का हिसाब नही मिल रहा है।नाजिर के हिसाब में गड़बड़ दो करोड़ रुपए का हिसाब विगत 14 वर्षों से कर्मचारियों व अफसरों के द्वारा जिला मुख्यालय को नही सौपा जा रहा है।मामले का उद्भेदन डीडीसी हरिनारायण पासवान के निरीक्षण के बाद सामने आया है।
एसपी सुशील कुमार द्वारा जारी किया गया आदेश-तीन इंस्पेक्टर व दो दारोगा को मिली नयी जिम्मेदारी
मिली जानकारी के अनुसार संदेश विधानसभा के उदवंतनगर प्रखंड में विगत 14 वर्षों से लगभग दो करोड़ रुपए का हिसाब नाजिर के हिसाब से मेल नही है।वरीय पदाधिकारी को सूचना नही देने से मामला उलझ गया है।लगभग दो करोड़ रुपए की निकासी अग्रिम मद में कर लेने के बाद नाजिर द्वारा कोई लेखा हिसाब नही दिया गया।
गोली से जख्मी युवक की चिकित्सक डॉ. विकास ने बचाई जान-ऑपरेशन कर निकाला गोली
2006 से लेकर अभी तक किसी अफसर या कर्मचारी के द्वारा इस मामले का उद्भेदन नही किया गया।इस कारण तब से लेकर अब तक बदले गये सभी कर्मचारी व पदाधिकारी संदिग्ध के घेरे में आ गये है व संदेह की उंगली उठने लगी है।मामले की जांच- पड़ताल में कई के फसने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है अगर जांच-पड़ताल हुई त कई अफसर व कर्मचारी बुरी तरह फंसते नजर आएंगे।