Sunday, November 24, 2024
No menu items!
HomeNewsनही रहे शाहपुर के भगवान डॉ कल्याण कुमार-क्षेत्र में शोक की लहर

नही रहे शाहपुर के भगवान डॉ कल्याण कुमार-क्षेत्र में शोक की लहर

भोजपुर व बक्सर में कई अहम पदों पर रहे

पटना एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांसे

आरा।शाहपुर। कोरोना के संक्रमण ने भोजपुर जिले के एक सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कल्याण कुमार की जान ले ली।जिसके बाद से क्षेत्र के लोगो मे शोक की लहर दौड़ गई। शाहपुर में चिकित्सा व्यवस्था की रीढ़ और क्षेत्र में भगवान की दर्जा प्राप्त करने वाले चिकित्सक डॉ कल्याण कुमार ने अपनी पूरी जिंदगी शाहपुर व क्षेत्र के लोगो की जिंदगियों को बचाने में खपा दिया। पटना के एम्स अस्पताल में उन्होंने सोमवार की अहले सुबह अंतिम सांस ली।

भोजपुर में कोरोना के पिछले 24 घंटे में आए जांच रिपोर्ट में मिले 50 पाॅजिटिव मरीज

डॉ कल्याण कुमार भोजपुर व बक्सर जिले में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी तथा जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सहित कई पदों पर सेवारत रहे। वर्ष 1979 में उन्होंने शाहपुर रेफरल अस्पताल में अपना योगदान दिया। जिसके बाद से वो यही के होकर रह गए। उनका देहांत शाहपुर के लिए अपूरणीय क्षति। डॉ कल्याण कुमार पिछले 40 वर्षों से शाहपुर की जनता की अनवरत सेवा करते आ रहे थे।

एसपी सुशील कुमार द्वारा जारी किया गया आदेश-तीन इंस्पेक्टर व दो दारोगा को मिली नयी जिम्मेदारी

उनके देहांत पर क्षेत्र के कई लोगो ने श्रंद्धाजलि अर्पित किया है। श्रंद्धाजलि देने वालो में पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी, विधायक राहुल तिवारी, पूर्व विधायक मुन्नी देवी, भाजपा नेता भुअर ओझा,भाजपा युवा नेता राकेश विशेश्वर ओझा, कांग्रेस नेता रघुराज ओझा,HIRA OJHA,शिक्षाविद डॉ ब्रह्मेश्वर मिश्र उर्फ ददन मिश्रा, नपं अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष गुड़ु यादव, डॉ रामेश्वर चौबे, डॉ केपी महतो, डॉ नूतन नारायण, डॉ अतुल प्रसाद सिन्हा, डॉ अरुण कुमार, डॉ आरएस चौबे, डॉ एस कुमार, अधिवक्ता जयकांत दुबे, अभय पांडे, पत्रकार कौशल मिश्र, राकेश सिन्हा,RAVI, मिथिलेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बुलेट लाल, जदयू अध्यक्ष उमेश चंद पांडे, भाजपा अध्यक्ष चंदन पांडे, अंकित पांडे, दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष मंटू दुबे, डीलर संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह, व्यवसायी पिंकू गुप्ता, ठाकुर प्रसाद, शौकत शाह, भाजपा नेता सतीश भट्ट, हरेराम सिंह, छोटक लाल, विपिन बिहारी सिन्हा, सुमन लाल

गोली से जख्मी युवक की चिकित्सक डॉ. विकास ने बचाई जान-ऑपरेशन कर निकाला गोली

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular