पुलिस ने शव का आरा सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
इमादपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी इंग्लिश गांव की घटना
नही रहे शाहपुर के भगवान डॉ कल्याण कुमार-पटना एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांसे- क्षेत्र में शोक की लहर
आरा। भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी इंग्लिश गांव में सोमवार की सुबह एक युवक ने गले में फांसी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
एसपी सुशील कुमार द्वारा जारी किया गया आदेश-तीन इंस्पेक्टर व दो दारोगा को मिली नयी जिम्मेदारी
घटना का कारण स्पष्ट नहीं, छानबीन में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार मृतक भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी इंग्लिश गांव निवासी स्व.मुन्ना यादव का 18 वर्षीय पुत्र तुलसी यादव है। बताया जाता है कि उसने घर से ही कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
गोली से जख्मी युवक की चिकित्सक डॉ. विकास ने बचाई जान-ऑपरेशन कर निकाला गोली