डीएम रोशन कुशवाहा ने जारी किया तीन पन्नो का Bhojpur School गाइडलाइन
जिला प्रशासन ने शर्तों के आधार पर की पढ़ाई अनुमति
पढ़िए पूरी खबर विस्तार सेः
आरा। भोजपुर के विद्यालयों (Bhojpur School) में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की आज (सोमवार) से पढ़ाई शुरू होगी। जिला प्रशासन ने शर्तों के आधार पर पढ़ाई की अनुमति दी है। इसको लेकर डीएम रोशन कुशवाहा ने गाइडलाइन जारी किया है।
दिए गए गाइडलाइन में कहा गया है कि कन्टेंमेन्ट जोन के बाहर के विद्यालयों में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को स्वैच्छिक आधार (Voluntary basis) पर अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए आने की अनुमति होगी। इसके लिए छात्रों के माता-पिता/अभिभावक को स्कूल आने के लिए लिखित सहमति देनी होगा।
कन्टेंमेन्ट जोन में लॉकडाउन 30 सितम्बर तक जारी रहेगा। कन्टेंमेन्ट जोन के बाहर भी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान 30 सितम्बर 20 तक बन्द रहेंगे। वही कन्टेंमेन्ट जोन के बाहर के विद्यालयों (Bhojpur School) में सोमवार से 50 प्रतिशत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ के साथ ऑनलाइन शिक्षण एवं अन्य कार्य की अनुमति दी गयी है।
Bhojpur-school-Guideline