Monday, May 6, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहार में जमीन के म्यूटेशन में अब लगेगा दोगुना समय

बिहार में जमीन के म्यूटेशन में अब लगेगा दोगुना समय

बिहार सरकार ने भूमि दाखिल खारिज (Bihar – Land mutation) नियमावली में फिर किया बदलाव

बिहार में जमीन के दाखिल खारिज में अब दुगुना समय लगेगा। राज्य सरकार ने बिहार भूमि दाखिल खारिज (Bihar – Land mutation) नियमावली में एक बार फिर बदलाव कर दिया है नई व्यवस्था में कागजातों की जांच सही पाये जाने पर उसे संबंधित सीओ के पास भेजने के बाद अभिलेख खोला जाएगा।

राजस्व कर्मचारी को सात दिन एवं अंचल निरीक्षक को तीन दिन में देनी होगी रिपोर्ट

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

ऑनलाइन दाखिल खारिज का वाद अभिलेख तीन दिन में खोला जाएगा। इसकी सूचना भी SMS के जरिये आवेदक को दी जाएगी। इसके बाद अंचल अधिकारी राजस्व कर्मचारी को मामले की जांच का आदेश देगा।राजस्व कर्मचारी को सात दिन में अपनी रिपोर्ट अंचल निरीक्षक को प्रस्तुत करना होगा।अंचल निरीक्षक तीन दिन में सीओ को अपनी रिपोर्ट देगा। नई व्यवस्था में कागजातों की जांच सही पाये जाने पर उसे संबंधित सीओ के पास भेजने के बाद अभिलेख खोला जाएगा।

नई व्यवस्था (Bihar – Land mutation) लागू होते ही यह समय अब 18 दिन के बदले बढ़कर 35 दिन का हो जाएगा। नई व्यवस्था में सभी स्तर के कर्मचारियों हेतु जांच समय सीमा तय कर दी गयी है। और उन्हें हर हाल में संचिका का निष्पादन करना ही होगा। साथ आवेदक के लिए अपील की सीमा भी 60 दिन से बढ़ाकर 75 दिन कर दी गयी है।

विधानसभा चुनाव के लिए दो माह के भीतर रिटायरमेंट की घोषणा,आखिर खबर सही साबित हुई

अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन वेबीनार में मशहूर कथक नर्तक गुरु बक्शी विकास (Bakshi vikash) ने आठ रसों पर आधारित रचनाओं को प्रस्तुत किया

बीएसएफ के दारोगा के घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!