Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeजदयू नेता व कार्यकर्ता पर तीन अलग-अलग तरह के हथियार से बरसायी...

जदयू नेता व कार्यकर्ता पर तीन अलग-अलग तरह के हथियार से बरसायी गयी गोलियां

Prince Bajrangi राष्ट्रीय सचिव को दो-तीन और मृत कार्यकर्ता को मारी गयी चार गोलियां

सरेशाम अंधाधुंध फायरिंग से दहला उठा जगदेवनगर का इलाका

Prince Bajrangi – आरा शहर के जगदेवनगर मोहल्ले में रविवार को अपराधियों ने युवा जदयू नेता व कार्यकर्ता पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। इस दौरान अपराधियों द्वारा करीब दर्जनभर राउंड से अधिक गोलियां चलाये जाने की बात सामने आ रही है। गोली मारने में तीन तरह के हथियार के इस्तेमाल किये जाने की भी चर्चा है। घटनास्थल से मिले खोखे से भी इसके संकेत मिले हैं। बताया जा रहा है कि घटना स्थल से पुलिस तीन तरह के हथियार के दस खोखे हाथ लगे हैं।

इधर, अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में जदयू सचिव प्रिंस सिंह बजरंगी (Prince Bajrangi) को दो-तीन जबकि उपेंद्र सिंह उर्फ मिथुन को चार गोलियां लगी है।  मिथुन को दाहिने साइड पेट में दो गोली, बायें साइड पेट में एक गोली और सीने में एक गोली लगी है। इसमें उसकी मौत हो गयी। जबकि प्रिंस सिंह बजरंगी को एक गोली कमर में बायें साइड व दूसरी बायें हाथ को बेधते हुए पीठ में लगी है। दोनों गोली अंदर फंसी हुई है। उसे पटना रेफर कर दिया गया है। इधर, दिनदहाडे़ अंधाधुंध फायरिंग से जगदेवनगर का इलाका दहल उठा। अचानक गोली चलने की घटना से सकते में आये मोहल्ले के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक जदयू नेता व कार्यकर्ता को गोली लग चुकी थी। वहीं अपराधी भी भाग चुके थे। दर्जनभर राउंड से अधिक गोलियां चलाये जाने की बात सामने आ रही है।

संगीतकार अरूण सहाय ने कहा कि आरा में सदैव गुणी कलाकारों का स्वागत हुआ

टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला में गुरुवार की रात मारी गयी थी गोली

आरा शहर के बिचली रोड स्थित एक मार्केट में चल रहा था अवैध रेलवे ई-टिकट का धंधा 

भोजपुर में फिर 39 दागियों की जिलाबदर की तैयारी, भेजी गयी नोटिस

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular