Bihiya Dakbangla – हाथापाई में थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी चोटिल
Bihiya Dakbangla बिहिया में बुधवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और कुछ बाइक सवार युवको के बीच नोकझोंक एवं हाथापाई हुई। इस घटना में थानाध्यक्ष डीके निराला समेत तीन पुलिसकर्मी चोटिल हुए। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहिया में कराया गया।
नौ लोग हिरासत में, दो बाइक भी जप्त
घटना बिहिया नगर डाकबंगला चौक (Bihiya Dakbangla) के समीप मंगलवार की देर रात घटी। घटना को लेकर देरतक अफरा तफरी मची रही। पुलिस ने घटना को लेकर नौ लोगो को हिरासत में लिया है। वही दो बाइक को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अपने जवानों के साथ डाकबंगला चौक के समीप लगाये गये बेरियर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उधर से गुजर रहे बाईक सवार युवकों से थाना अध्यक्ष ने बाइक रोका तथा कागजात की मांग की। इस दौरान युवक उलझ गए। बाद में कई और लोग आ गए। बकझक के बाद हाथापाई हुई। पुलिस ने मामले में 9 लोगों को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि पुलिस ने मौके से दो बाईकों को भी जब्त किया है। इस दौरान मौके पर पहुंचे जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने भी मामले की छानबीन की। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित
पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है
राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा
एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार
साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ