Saturday, September 14, 2024
No menu items!
HomeNewsऑपरेशन करने के बाद नहीं निकाली गयी बच्चेदानी, बढ़ी महिला की परेशानी

ऑपरेशन करने के बाद नहीं निकाली गयी बच्चेदानी, बढ़ी महिला की परेशानी

Ara Pakdi – शहर के पकड़ी-रमना रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पर आरोप 

पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह कर बच्चेदानी निकालने से किया इंकार

Ara Pakdi – आरा शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन करने के बाद महिला की बच्चेदानी नहीं निकाली गयी। कैंसर होने की बात कह डाक्टर ने बच्चेदानी निकालने से इंकार कर दिया। इससे उस महिला की हालत बिगड़ गयी और जान का खतरा बढ़ गया है। घटना पकड़ी-रमना रोड स्थित एक अस्पताल की है।

उदवंतनगर के नवादा बेन गांव निवासी उप सरपंच ने एसपी से की शिकायत 

ऑपरेशन से पहले करायी गयी जांच में कैंसर की नहीं हुई थी पुष्टि

इसे लेकर महिला के पति और उदवंतनगर के नवादा बेन गांव निवासी उप सरपंच अरुण सिंह राठौर द्वारा एसपी से शिकायत की गयी है। कहा गया है कि उनकी पत्नी प्रमिला देवी की एक साल पहले पेट में दर्द हुआ था। तब उसे इलाज के लिये Ara Pakdi पकड़ी-रमना रोड स्थित एक डाक्टर के पास ले जाया गया। डाक्टर द्वारा सुगर व कैंंसर की जांच करायी गयी। जांच में कैंसर की पुष्टि नहीं होने पर इस वर्ष एक सितंबर को उनकी पत्नी के पेट का ऑपरेशन किया गया। इसके लिये फीस व दवा के नाम पर 27 हजार रुपये भी लिये गये। ऑपरेशन के दौरान पेट चीरने के बाद डाक्टर द्वारा कैंसर की बात कह बच्चेदानी निकालने से इंकार कर दिया गया। उसके बाद इंदिरा गांधी अस्पताल या महावीर कैंसर अस्पताल जाने की सलाह देकर भेज दिया गया। इससे उनकी पत्नी की जान का खतरा बढ़ गया है। इसे लेकर नवादा थाना में भी एक आवेदन दिया गया है।

पटना की ट्रांसजेंडर मोनिका बनेंगी पीठासीन पदाधिकारी,ट्रांसजेंडर समुदाय में खुशी की लहर

केरल में पोस्टेड भोजपुर का जवान हुआ शहीद,दिसंबर महीने में होनी थी शादी

आश्चर्य है लालू यादव के पैतृक गांव विधानसभा में कभी नही जली लालटेन

लालू डेरा में ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया दियारा इलाका,दबंग नामजदों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की

हत्या क्यों और किसने की? राज खोलना भोजपुर पुलिस के लिये चुनौती,खोजी कुत्ते को नहीं मिला सुराग

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular