Bihar STF team -चांदी थाना क्षेत्र से पकड़ा गया कुख्यात शंभु, एसटीएफ की टीम ने दबोचा
सारण निवासी शंभू गोप पर हत्या और रंगदारी के सात मामले दर्ज
आरा। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम (Bihar STF team) को गुरुवार को एक बड़ी सफलता मिली है। भोजपुर के चांदी थाना इलाके से टीम ने सोनपुर व दानापुर दियारे के आतंक शंभू गोप उर्फ शंभु राय को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया शंभू गोप सारण के अकिलपुर थाना क्षेत्र के हराशमचक गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ अबतक हत्या व रंगदारी सहित सात मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या के तीन मामले हैं। उसके खिलाफ अकीलपुर थाने में दो, दिघवारा में दो और सोनपुर, मनेर व शाहपुर में एक-एक मामले दर्ज है।
रंगदारी मांगना व जमीन पर अवैध कब्जा और हत्या करना मुख्य पेशा
एसटीएफ के अनुसार शंभू गोप सोनपुर और दानापुर दियारे इलाके का कुख्यात अपराधी है। उसका मुख्य पेशा रंगदारी मांगना और जमीन पर अवैध कब्जा करना है। इसके लिये वह हत्या भी कर देता है। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। इस बीच गुरुवार को उसके भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली। उस आधार पर एसटीएफ (Bihar STF team) की विशेष टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ टीम उसे साथ लेकर चली गयी।
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला
लड़के का जन्मदिन मनाने मायके जा रही पंचायत समिति सदस्या की आरा सड़क हादसे में मौत