Bhojpur RJD youth – नवजात बेटी को गोद में ले पति के वियोग में फफक रही थी प्रियांशु
Bhojpur RJD youth आरा। आयर थाना क्षेत्र के भेड़री गांव निवासी युवा नेता रवि यादव हत्या के बाद पिता बन गये, उनकी पत्नी प्रियांशु ने सुहाग उजड़ने के बाद बेटी को जन्म दिया है। शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे गड़हनी पीएचसी में उसने बच्चा जना। हालांकि घर में बेटी पैदा होने की खुशी रवि की हत्या के गम में दब कर रह गयी।
पति के वियोग में प्रियांशु नवजात बेटी को गोद में लेकर फफक रही थी। पति के वियोग में रो-रोकर बुरा हाल हो चुका था। प्रियांशु वैसी अभागन है, जिसका गोद तो भरा लेकिन सुहाग उजड़ गया। सबसे दुखद तो यह रहा कि पति की हत्या के दिन ही उसकी प्रसव वेदना शुरू हुई। गुरुवार की दोपहर जहां उसके पति के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा जा रहा था। तो दूसरी ओर डिलेवरी का दर्द होने पर उसे भी अस्पताल ले जाना पड़ा। एक तरफ वह पति की हत्या का जीवन भर का दर्द, तो दूसरी ओर प्रसव वेदना को सह रही थी।
Bhojpur-Wife gave birth to a girl child after killing RJD youth leader
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
भोजपुर में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग, तीन को लगी गोली