Satya old age home – सत्य वृद्धाश्रम परिवार की तरफ से हुआ वितरण
Satya old age home आरा। कड़कती ठंड के बीच सड़क के किनारे रात गुजारने वालों के बीच सत्य वृद्धाश्रम परिवार की तरफ से कंबल एवं गर्म कपड़े वितरण किया गया, जिसका नेतृत्व वृद्धाश्रम के संस्थापक संजय राय ने किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को सेवा करना ही असली मानवता है।
युवा जदयू के प्रदेश सचिव सुनील पाठक एवं हनुमान मंदिर रमना मैदान के महंत सुमन बाबा ने कहा कि इस अभियान की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस कड़कती ठंड के बीच रात्रि में आरा शहर का भ्रमण कर जरूरतमंदों का पहचान कर उन्हें गर्म कपड़े और कंबल प्रदान करना अपने आप में मिसाल है।
सचिव सह जदयू नेता अभय विश्वास भट्ट ने कहा कि सत्य वृद्धाश्रम परिवार अपने सहयोगियों के प्रयास से इस प्रकार का कार्यक्रम पिछले 6 सालो से संचालित कर रहा है। उपस्थित लोगों में समाजवादी छात्र सभा बिहार के अध्यक्ष गिरधारी सिंह, राजू खां, जौहर अली, सुमन बाबा, अरुण सिंह लुधियाना ,अनिल कुमार पांडे, नागेन्द्र चौधरी, रविशंकर ओझा, ऐश्वर्या अंशुमन, फैयाज आलम, सुमन कुमार, समीर श्रीवास्तव, कुमुद रंजन दुबे,मोनु,अभिषेक मिश्रा समेत कई मौजूद थे ।
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
न तो ओटीपी और ना ही मैसेज और कर लिया पैसा ट्रांंसफर
नवजात बेटी को गोद में ले पति के वियोग में फफक रही थी प्रियांशु
सुरेमनपुर फायरिंग कांडः 21 पर केस, जेल भेजे गये गिरफ्तार सात आरोपित