Tuesday, April 23, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरहत्या में वांटेड पचास हजार के इनामी किशुन का शागिर्द पुलिस के...

हत्या में वांटेड पचास हजार के इनामी किशुन का शागिर्द पुलिस के हत्थे चढा

Kishun Mishra – इनामी किशुन के आने की सूचना पर छापेमारी करने गयी थी पुलिस

आरा/शाहपुर/बिहिया। हत्या में वांटेड और पचास हजार के इनामी किशुन मिश्रा Kishun Mishra का एक शागिर्द पुलिस के हत्थे चढ़ गया। रविवार की रात पुलिस ने सोनवर्षा गांव से उसे गिरफ्तार किया। हालांकि इनामी किशुन मिश्रा पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस वांटेड किशुन मिश्रा की तलाश में ही उसके गांव पहुंची थी। गिरफ्तार शागिर्द राज किशोर पाल बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गयी है।

  • करनामेपुर ओपी के सोनवर्षा गांव से रविवार रात पकड़ा गया शागिर्द

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि किशुन गवाहों को टपकाने के उद्देश्य से गांव आया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम सोनवर्षा गांव पहुंची और घेराबंदी की गयी। पुलिस की आने की भनक लगते ही किशुन मिश्रा तो भाग खड़ा हुआ। लेकिन उसका शागिर्द पकड़ा गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इनामी किशुन मिश्रा करनामेपुर ओपी क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी शिवाजीत मिश्रा का पुत्र है। उसके भाई हरेश और ब्रजेश मिश्रा भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड में जेल में बंद हैं। पिता भी जेल में बंद हैं।

23
23

देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

नर्तकी पुत्र के जनमोत्स्व रंगारंग कार्यक्रम में हथियार के साथ सात गिरफ्तार

आरा शहर के मैना सुंदर भवन में  ‘काब्य मंजरी’ पुस्तक का हुआ लोकार्पण

आरा में सम्मानित हुए आईजी सुनील कुमार एवं एसपी हर किशोर राय

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!