Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीतभोजपुर में कायस्थों को एकजुट करने के लिए बनाई गई रणनीति

भोजपुर में कायस्थों को एकजुट करने के लिए बनाई गई रणनीति

Kayastha society in Bhojpur बाबू बाजार स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में युवा चित्रांश वाहिनी के बैनर तले हुआ बैठक

खबरे आपकी Kayastha society in Bhojpur आरा शहर के बाबू बाजार स्थित श्री चित्रगुप्त मन्दिर परिसर में रविवार को युवा चित्रांश वाहिनी के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सचिन सिन्हा ने किया। बैठक में जिले के कायस्थों को एकजुट करने के लिए रणनीति बनाने को लेकर चर्चा किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए सचिन सिन्हा ने बताया कि जिले के साथ आरा नगर निगम के सभी वार्डो में कायस्थ्य परिवार को एकजुट करने पर युवा चित्रांश वाहिनी काम कर रही है। हमारे कार्यकर्ता प्रथम चरण में सभी वार्डो में घूम-घूम जनसंपर्क करते हुए कायस्थ्य को जोड़ने का काम करेंगे।साथ ही कायस्थ्य के जनगणना का भी काम जिले भर में शुरू किया गया है, उन्होंने बताया कि युद्धस्तर पर हम काम कर रहे है।

बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने अपने-अपने विचारों को रखा। संचालन कुमार गौतम ने किया।मौके पर दिलीप कुमार सिन्हा, डाॅ. रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी, अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा, चंदन शरण, अशोक श्रीवास्तव, विकास सिन्हा, विनोद श्रीवास्तव, रितेश वर्मा, अतुल प्रकाश, विमलेश श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में युवा चित्रांश वाहनी उपस्थित थे।

Loot in Ara : अपराधियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस, पहचान को ले खंगाल रही सीसीटीवी

डॉग स्कॉवयड की टीम द्वारा साढ़े तीन घंटे तक की जाती रही जांच

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular