Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाशिक्षकों एवं कर्मियों की बैठक समप्न, विवि में नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी...

शिक्षकों एवं कर्मियों की बैठक समप्न, विवि में नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी गई बधाई

university-विवि प्रधानाचार्य संघ के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार के अध्यक्षता में हुई बैठक

आरा। महाराजा कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा विश्वविद्यालय प्रधानाचार्य संघ के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार के अध्यक्षता में शिक्षकों एवं कर्मियों की एक बैठक प्राचार्य कक्ष मे आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दिया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. नरेंद्र कुमार ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि विश्वविद्यालय में लगभग सभी प्रमुख पदों पर सक्षम एवं काबिल लोगों की नियुक्ति हुई है और उनसे उम्मीद की जा रही है कि वह 1 विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने, मजबूती प्रदान करने तथा इसके स्थापना के उद्देश्यों को पूरा करने में सक्षम और सफल सिद्ध होंगे।

पढ़ें-गांवों में इंसानियत आज भी जिंदा है जहां लंगूर के दाह संस्कार हेतु पहुंचे सैकड़ों लोग

डॉ. नरेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे लिए और प्रसंता की बात यह कि हमारे महाविद्यालय के दो प्रोफेसर डॉ. सिद्धेश्वर नारायण सिंह को अध्यक्ष, छात्र कल्याण डॉ. ओम प्रकाश राय को कुलानुशासक जैसे महत्वपूर्ण पद दिए गए। ये दोनो महाविद्यालय के गौरव रहे हैं और वहां भी अपनी विशिष्ट क्षमता का प्रयोग कर विश्वविद्यालय को आगे ले जाएंगे तथा विश्वविद्यालय को मजबूती प्रदान करेंगे।

पढ़ें-भोजपुर में बालू घाट पर गरजी बंदूक, दो को लगी गोली, एक की मौत

डॉ. नरेंद्र कुमार ने इन नियुक्तियों के लिए विशेष तौर पर university विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद को बधाई एवं धन्यवाद दिया है और कहा कि उन्होंने योग्य शिक्षकों को विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है और ये जिम्मेवारी निभाने में निशितरूप से ये सफल होंगे।

बैठक में भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रताप पालित, संजय कुमार सिंह, डॉ. विकास चंद्रा, डॉ. ओम प्रकाश केसरी, डॉ. मंजू कुमारी साहित बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकेतर कर्मी उपस्थित थे।

पढ़ें-शादी कर किन्नर बहु ससुराल पहुंची तो सास के उड़े होश,नंदनी को देखने उमड़ी गांववालों की भीड़

खबरें आपकी‘ से विशेष बातचीत-बोली महिला चिकित्सक-सर्वाइकल कैंसर का भी टीका ले बच्चियां

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular