Belauna murder-भोजपुर में मारपीट एवं जहर देकर विवाहिता की हत्या, सनसनी
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
बिहिया थाना क्षेत्र के बेलौना गांव में मंगलवार की सुबह घटी घटना
खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलौना गांव में मंगलवार की सुबह एक विवाहिता की मारपीट एवं जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया। मायकेवालों ने ससुरालवालो पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही बिहिया थाना इंचार्ज शशि भूषण कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
पढ़े-छापेमारी करने गई भोजपुर पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला,आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त
मायकेवालो ने ससुरालवालों पर लगाया मारने का आरोप
Belauna murder-जानकारी के अनुसार मृतका बेलौना गांव निवासी रविन्द्र ओझा की 29 वर्षीया पत्नी करुणा ओझा है। इधर, मृतका के पिता अनिल पांडेय ने अगुआ समेत ससुराल के तीन लोगों पर मारपीट कर व जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि करुणा ओझा की शादी बेलौना गांव निवासी रविन्द्र ओझा से वर्ष 2014 के मई माह में पूरे हिन्दू रीति-रिवाज से की थी।
लेकिन शादी के एक वर्ष बीत जाने के बाद ही सास, जेठ व जेठानी द्वारा बराबर कामकाज करने एवं घरेलू विवाद को लेकर मारपीट कर उसे प्रताड़ित किया जाता रहा। जिसको लेकर वह कई बार मायके भी आई थी और बातचीत एवं समझा-बुझाकर उसे ससुराल वाले अपने साथ ले गए थे। ससुराल वालों के द्वारा मारपीट व प्रताड़ित के कारण वह इसी वर्ष के जनवरी माह में अपने मायके आई थी। मई में वापस ससुराल गई थी।
पढ़े-अब डरावना लगने लगा है बाढ़ का पानी दियारांचल के कई गांवों में घुसा,मिट्टी कटाव से दहशत
उन्होंने बताया कि सोमवार को करुणा ओझा ने उनके मोबाइल पर फोन कर कहा कि उसके जेठ, जेठानी व सास द्वारा उसके साथ मारपीट किया जा रहा है। मंगलवार की सुबह जब उन्होंने अपनी बेटी को फोन किया। तो दामाद ने फोन उठाया पर आवाज साफ नहीं आई। जिसके कारण फोन कट गया। उसके बाद फिर तुरंत उन्होंने दोबारा से कॉल किया तो दमाद के एक मित्र ने फोन उठाया और उसने बताया कि आपकी बेटी नहीं रही। इसकी सूचना मिलते वह अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे और इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी।
पढ़े-डस्टबीन खरीद मनमानी- जिलाधिकारी ने अफसरों और पंचायत प्रतिनिधियों को चेताया