Friday, April 19, 2024
No menu items!
Homeअन्यबाढ़ से बिगड़े हालात का जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने लिया जायजा

बाढ़ से बिगड़े हालात का जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने लिया जायजा

Shahpur Diyaranchal flood-शाहपुर एवं बिहिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया गया

खबरे आपकी आरा/शाहपुर: शाहपुर के दियारांचल क्षेत्र में बाढ़ का जायजा लेने बुधवार के दिन जिलाधिकारी भोजपुर रोशन कुशवाहा पहुंचे। जिलाधिकारी ने अंचल क्षेत्र के चंदा केवटिया, बहोरनपुर, गौरा तथा कर्जा सहित कई पंचायतों के बाढ़ से बिगड़े हालात का जायजा लिया। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर उनसे बाढ़ के हालात की पूरी जानकारी ली।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

Shahpur Diyaranchal flood-जिप सदस्य अशोक राम व प्रमुख प्रतिनिधि सुनील साह ने तटबंधों पर विस्थापित लोगो के लिए लंगर चलाने तथा नाव उपलब्ध कराने की बात कही। इसके पश्चात उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर सीमा कुमारी तथा अंचलाधिकारी शाहपुर पंकज कुमार झा को बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए पॉलीथिन शीट वितरण करने के साथ-साथ पेयजल व भोजन का प्रबंध करने का निर्देश दिया।

पढ़े-छापेमारी करने गई भोजपुर पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला,आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त

डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतू लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को चापाकल गड़ाव करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कहा कि नान का बंदोबस्त करें। ताकि जिन इलाकों में पानी भर गया है वहां के ग्रामीणों को नाव उपलब्ध कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता भोजपुर कुमार मंगलम, जिप सदस्य अशोक राम, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, आत्मा अध्यक्ष धनेश्वर राय सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Shahpur Diyaranchal flood

पढ़े-अब डरावना लगने लगा है बाढ़ का पानी दियारांचल के कई गांवों में घुसा,मिट्टी कटाव से दहशत

Shahpur Diyaranchal flood-जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण शाहपुर एवं बिहिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया गया।। महत्वपूर्ण बिन्दु निम्न प्रकार है :

  • जिला पदाधिकारी द्वारा चन्दा केवटिया, करजा, गौरा, बहोरनपुर पंचायत अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया गया ।
  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के स्थलीय निरीक्षण के समय संबंधित ग्राम पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अंचलाधिकारी, शाहपुर एवं बिहिया, अनुमंडल पदाधिकारी, जगदीशपुर, अपर समाहर्त्ता, भोजपुर आदि उपस्थित थे।
  • अंचलाधिकारी, बिहिया एवं शाहपुर को निदेश दिया गया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि से समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के प्रभावित व्यक्तियों के उपयोग हेतु नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करायेंगे कि नाव में सवार होने वाले लोगों से नाव चालक द्वारा किसी प्रकार का शुल्क नहीं ले सके ।
  • बाढ़ग्रस्त पंचायतों के प्रभावित आबादी को आवश्यकतानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध कराने हेतु अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया।
  • अंचलाधिकारी, बिहिया एवं शाहपुर को आवश्यकतानुसार पॉलीथीन शीट्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु निदेशित किया गया ।
  • बहोरनपुर बाँध पर पशुपालन विभाग का कैंप का आयोजन कराने का निदेश जिला पशुपालन पदाधिकारी, भोजपुर को दिया गया। अपर समाहर्त्ता, भोजपुर मॉनीटरिंग कर सुनिश्चित करायेंगे ।
  • ‘बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोग जहाँ शरण ले रहें हैं, उन शरणस्थलों पर आवश्यतानुसार शौचालय एवं चापाकल लगवाने का निदेश कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, आरा को दिया गया ।
  • बहोरनपुर बाँध एवं अन्य बाँध पर जो बाढ़ से प्रभावित लोग शरण लिये हुए हैं, उनको आवश्यकतानुसार भोजन, पेयजल, पॉलीथीन शीट्स आदि की उपलब्धता कराने का निदेश अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, जगदीशपुर को दिया गया ।
  • बाढ़ से ज्यादा प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार एन०डी०आर०एफ० की टीम लगवाने हेतु अपर समाहर्ता, भोजपुर को निदेशित किया गया।
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!