Sunday, July 20, 2025
No menu items!
Homeचर्चित खबरेंतीन ओपी इंचार्ज पर गिरी गाज, एसपी ने किया सस्पेंड

तीन ओपी इंचार्ज पर गिरी गाज, एसपी ने किया सस्पेंड

Bhojpur district police आरा: न्यायिक कार्यों में लापरवाही बरतने में भोजपुर जिले के तीन ओपी इंचार्ज पर गाज गिरी है। एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से तीनों ओपी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। इनके बदले नये इंचार्जों की तैनाती भी कर दी गयी है।

जिन ओपी इंचार्ज को निलंबित किया गया है, उनमें गजराजगंज प्रभारी चंदन कुमार, गीधा ओपी इंचार्ज प्रभाष कुमार और खवासपुर ओपी प्रभारी दीपक कुमार शामिल हैं।

इनके बदले चरपोखरी थाने के अपर थानाध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा को गजराजगंज, बड़हरा थाने से रितेश कुमार दूबे को खवासपुर और सहार थाने से प्रिया शीला को गीधा इंचार्ज बना कर भेजा गया है। रितेश कुमार दूबे पूर्व में पवना थाने में थानाध्यक्ष रह चुके हैं।

Bhojpur district police: एसपी ने बताया कि तीनों ओपी इंचार्ज की ओर से न्यायालय के कार्यों में लगातार लापरवाही बरती जा रही थी। इसके अलावा उनके खिलाफ लचर प्रदर्शन सहित अन्य कई शिकायतें भी मिल रही थीं। इसे देखते हुए इन्हें निलंबित कर दिया गया है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular