Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19महात्मा गांधी के जयन्ती पर आज विशेष कोविड टीकाकरण महाअभियान

महात्मा गांधी के जयन्ती पर आज विशेष कोविड टीकाकरण महाअभियान

Special covid vaccination-महाअभियान के दौरान सवा लाख लोगो को दिया जाएगा टीका

जिले के सभी नागरिको को कोविड टीका लेना अनिवार्य

खबरे आपकी आरा। सरकार द्वारा समय-समय पर कोविड टीकाकरण महाअभियान जिले में चलाया जा रहा है। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्म जयन्ती के अवसर पर सरकार द्वारा विशेष कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया जाना हैं। इस संबंध में जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा जिलास्तरीय पदाधिकारी तथा सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी का बैठक कोविड टीकाकरण महाअभियान के सफलता हेतु किया गया। जिसमें जिलास्तरीय पदाधिकारी में सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला संचारी तथा गैर संचारी पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अनुश्रवण पदाधिकारी एवं मूल्याकन पदाधिकारी, डॉ. पंकज तथा सदर अस्पताल से डॉ. नरेश प्रसाद, डाॅ. एस. किशुन, डॉ. आरएन यादव, डॉ. प्रतीक, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. विकास सिंह, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. टीएन राज, डॉ. केएस चौबे, डॉ. जेएन मिश्रा, डॉ. राजीव सिंह को संबंधीत स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर कोविड टीकाकरण कार्य का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षक कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया,

Special covid vaccination-महाअभियान के दौरान प्रथम तथा दूसरे डोज का दिया जाएगा टीका

Special covid vaccination
Special covid vaccination

जिला पदाधिकारी द्वारा विडियो काॅन्फ्रेस से स्वास्थ्य संस्थान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक तथा अन्य कर्मी को निर्देश दिया गया कि लाभार्थियों को कोई कठिनाई नहीं हो। इसके लिए प्रर्याप्त स्तर स्थल, कोविड टीकाकरण स्थल बनाया गया तथा लाभार्थियों को स्तर स्थल, कोविड टीकाकरण स्थल पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं हो उसके लिए प्रर्याप्त कोविड टीकाकरण केन्द्र पर फ्लैक्स बैनर लगा जाय, साथ ही साथ ससमय कोविड टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ हो सकें। जिसका अनुश्रवण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य प्रबंधक करेगें। कोविड टीकाकरण महाअभियान में कोविड टीकाकरण स्थल पर प्रर्याप्त संख्या में एएनएम को लगाने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया। कोविड टीकाकरण महाअभियान अन्तर्गत जिले में कुल 1 लाख 25 हजार लाभार्थीयो को कोविड टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं।

स्वास्थ्य संस्थान में लगाये जाने हेतु लक्ष्य की विवरणी निम्नवत है

अगिआंव 7200
आरा अर्बन 5400
आरा सदर 5700
बडहरा 13700
बिहिया 8000
चरपोखरी 4600
गडहनी 5500
जगदीशपुर 13300
कोइलवर 11100
पीरो 14400
सहार 5000
संदेश 4800
शाहपुर 9600
तरारी 9300
उदवन्तनगर 7400

कोविड टीकाकरण महाअभियान के दौरान प्रथम तथा दूसरा डोज का टीका दोनों दिया जायेगा। कोविन पोर्टल पर लाभार्थियों के पंजीकरण, सत्यापन एवं आंकडो के संधारण हेतु आवश्कतानुसार बाहर से हायर कर भेरीफायर को विभागीय निर्देशानुसार रखा रखे जाने का भी निर्देश स्वास्थ्य संस्थान के संबंधीत स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक को दिया गया, ताकि लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण उपरान्त उपलब्ध कराये गये मोबाईल पर अवलिम्ब एसएमएस के माध्यम से कोविड टीकाकरण का सम्पुष्टी प्राप्त हो।

सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी तथा सदर अस्पताल, आरा में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नरेश प्रसाद, डाॅ. एस. किशुन, डॉ. आरएन यादव, डॉ. प्रतीक, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. विकास सिंह, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. टीएन राज, डॉ. केएस चौबे, डॉ. जेएन मिश्रा, डॉ. राजीव सिंह इत्यादि द्वारा बार-बार स्पष्ट किया गया है। कोविड टीका नहीं लेने पर कोविड से लड़ने की रोक प्रतिरोध क्षमता कम हो सकती है, तथा अन्य किसी बीमारी से ग्रसीत भी हो सकते है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी जिले के सभी नागरिको को कोविड टीका लेना अनिवार्य है।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के नागरिको से अपील किया गया है, कि वैसे व्यक्ति जिनके द्वारा कोविड का प्रथम टीका अब तक नहीं लिया गया है। अविलम्ब कोविड का प्रथम टीका महाअभियान में लेना सुनिश्चित करेगे तथा वैसे लाभार्थी जिनके द्वारा कोविड का प्रथम डोज का टीका 84 दिन पूर्व ले चुके है। वैसे लाभार्थी कोविड का दूसरे डोज का टीका लेना सुनिश्चित करेगें तथा रोग प्रतिरोध क्षमता बरकार रह सकें।

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार

पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular