Teachers architects of society: बिहिया में शिक्षक संघ का हुआ सेमिनार एवं परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन शुरू
खबरे आपकी बिहार/भोजपुर/बिहिया:(जितेंद्र कुमार) प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित किसान भवन में शनिवार को टेट/एसटेट उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ का एकदिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया. सम्मेलन में नव चयनित शिक्षकों को सम्मानित करते हुए शिक्षा के सुधार में शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा की गयी.
Teachers architects of society:बिहिया बीडीओ लोक प्रकाश ने कहा शिक्षक ही समाज की आधारशिला है
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बीडीओ लोक प्रकाश ने कहा कि शिक्षक ही समाज की आधारशिला है। एक शिक्षक अपने जीवन के अन्त तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है और समाज को राह दिखाता रहता है, तभी शिक्षक को समाज में उच्च दर्जा दिया जाता है। शिक्षक अपने शिक्षार्थी को ज्ञान देने के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा भी देते हैं, जोकि एक विद्यार्थी में उच्च मूल्य स्थापित कर उसके भविष्य को संवारते हैं.
वहीं आरडीओ अभिलाषा पाठक ने कहा कि स्त्री शिक्षा दर में सुधार करना अतिआवश्यक है. वहीं बीईओ अरविंद कुमार ने कहा कि वे सीमित संसाधनों के बीच बेहतर परिणाम दें ताकि छात्रों को एक बेहतर भविष्य मिल सके.
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र ने की. मौके पर शिक्षक जय प्रकाश, तनवीर अली, श्याम सुंदर सिंह, वंशीधर, अरविन्द सिंह, जितेन्द्र, अमर प्रसाद गुप्ता, जसवीर सिंह, रंजीत सिंह, संतोष गुप्ता, शशि सिंह समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अमीरूद्दीन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रवि शंकर त्रिपाठी ने किया.
बिहिया में वर्ग 5 व 8 की संपन्न परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू
बिहिया. प्रखंड के प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में कक्षा 5 व 8 की संपन्न परीक्षाओं के बाद शनिवार से प्रखंड अंतर्गत सभी संकुल संसाधन केन्द्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया. मूल्यांकन कार्य करने के लिए संकुलाधीन विद्यालयों से शिक्षकों को संकुल विद्यालय पर प्रतिनियुक्ति की गयी है.
प्रतिनियुक्त सभी शिक्षक विद्यालय सारणीयन, मूल्यांकन रजिस्टर, छात्रों के प्राप्त अंकों की प्रतिशत आदि कार्य करते हुए सभी रिपोर्ट तैयार कर आगामी 16 मार्च तक बीआरसी कार्यालय बिहिया को सौंप देंगे ताकि रिपोर्ट को ससमय जिला कार्यालय भेजा जा सके.
जानकारी के अनुसार प्रखंड के वर्ग 5 में कुल 2340 तथा वर्ग 8 में 2695 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं. मूल्यांकन कार्य का अनुश्रवण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार एवं बीआरपी राजीव रंजन उर्फ महेश जी ने भिन्न-भिन्न संकुल संसाधन केन्द्रों पर भ्रमण कर किया.