Wednesday, July 9, 2025
No menu items!
Homeबिहारपटनालाल गाड़ी से टिकट चेकिंग में पकड़े गये 326 यात्री

लाल गाड़ी से टिकट चेकिंग में पकड़े गये 326 यात्री

Red Train: पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत

Red Train: पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है।

  • हाइलाइट्स: Red Train
    • दानापुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान, बिना टिकट पकड़े गये 326 यात्री

Red Train: पटना/दानापुर: पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 04.04.2025 (शुक्रवार) को मंडल रेल प्रबंधक दानापुर के निर्देशनुसार दानापुर स्टेशन से 15 :00 बजे दानापुर-डीडीयू सेक्शन के लिए लाल गाड़ी टिकट चेकिंग स्पेशल चलाया गया।

इस अभियान मे कुल 15 चेकिंग स्टाफ, मंडल कार्यालय के 12 वाणिज्य निरीक्षक/अधीक्षक और 10 आरपीएफ स्टाफ शामिल है इस अभियान में दानापुर-डीडीयू सेक्शन के कुलहरिया स्टेशन के सभी प्लेटफार्म एंव नियमित रुकने वाली गाडींयों के अलावा गाड़ी सं. 12370( कुंभ एक्सप्रेस), 12791( सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस), 13238(कोटा पटना एक्सप्रेस) एवं 20802(मगध एक्सप्रेस) अतिरिक्त ठहराव लेकर सघन जांच की गयी ।

जांच के दौरान 326 बिना टिकट / अनियमित टिकट वाले यात्री पाये गये जिनसे पेनाल्टी के तौर पर 1,95640/- रुपये रेल राजस्व अर्जित किया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप कुल्हारिया स्टेशन के साथ-साथ दानापुर-डीडीयू सेक्शन के प्रमुख स्टेशनों के टिकट काउंटरो पर यात्रियों की बढी हुई भीड़ देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए।

इस टिकट जांच अभियान में वाणिज्य विभाग के प्रदीप कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक/टिकट चेकिंग दानापुर, मो. रेयाजउददीन वाणिज्य अधीक्षक, सोनू कुमार वाणिज्य पर्यवेक्षक, दिलीप कुमार एवं टिकट जाँच कर्मी दल सहित आरपीएफ/आरपीएफएस कर्मी भी शामिल रहे।

इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें यह एक दंडनीय अपराध है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular