Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा-सासाराम स्टेट हाईवे सेमरांव के समीप बस-ट्रक भिड़ंत में कई जख्मी

आरा-सासाराम स्टेट हाईवे सेमरांव के समीप बस-ट्रक भिड़ंत में कई जख्मी

Bus-truck accident in Semrao:चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव के समीप घटी घटना

जख्मियों में दो लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर

BK

खबरे आपकी आरा। आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव के समीप बुधवार की दोपहर ट्रक एवं बस की आपसी टक्कर हो गई। हादसे में बस पर सवार एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियो में दो को इलाज के लिए पीरो से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से दोनो को पटना रेफर कर दिया गया। वही दो अन्य जख्मियो में दो का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Bus-truck accident in Semrao: आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर

Bus-truck accident in Semrao

जानकारी के अनुसार जख्मियो में शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव निवासी हरिशंकर तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र गौरव तिवारी, पीरो थाना क्षेत्र के अमेहता गांव निवासी आदित्य नारायण तिवारी की 22 वर्षीय पुत्री स्वाति कुमारी, सिकरहटा थाना क्षेत्र के कोलोडिहरी गांव निवासी राम लवण राम का पुत्र संदीप कुमार एवं चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव निवासी सर्वोदय सिंह की पत्नी हेवांती देवी है।

बताया जाता है कि सभी आज दोपहर आरा प्राइवेट बस स्टैंड से बस पर सवार होकर पीरो जा रहे थे। इसी बीच ट्रक एवं बस में आपसी टक्कर हो गई। हादसे में चारो जख्मी हो गए। जिसके बाद जख्मियो में बरीसवन गांव निवासी गौरव तिवारी एवं अमेहता गांव निवासी स्वाति कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं जख्मी संदीप कुमार एवं हेवांती देवी का इलाज स्थानीय पीएचसी ने कराया जा रहा है। हादसे में जख्मी गौरव तिवारी का दाहिना हाथ बुरी तरह लहूलुहान हो गया है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular