Radhacharan Sah won MLC election: जीत के बाद जीयर स्वामी जी का आशीर्वाद लेने शाहपुर पहुंचे एमएलसी
बिहार/आरा खबरे आपकी एनडीए गठबंधन के नवनिर्वाचित विधान पार्षद राधाचरण साह उर्फ सेठ जी जीत के बाद शाहपुर प्रखंड क्षेत्र के पांडेयपुर गांव पहुंचे। जहां चल रहे यज्ञ में उन्होंने जीयर स्वामी का आशीर्वाद लिया। इसके पहले वे अपने समर्थको से मिले। जहां लोगो ने जीत की खुशी में जमकर अमीर-गुलाल उडाएं तथा एक-दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी।
समर्थकों ने खूब लगाया नारा, जमकर उड़ाये अबीर गुलाल, भोजपुरी गाने पर जमकर थिरके
आरा। एनडीए प्रत्याशी राधाचरण साह को जीत मिली तो समाहरणालय के बाहर परिणाम के इंतजार में खड़े समर्थक उत्साहित होकर जमकर नारेबाजी करने लगे इस दौरान राधाचरण साह जिंदाबाद, नीतीश सरकार जिंदाबाद, एनडीए सरकार जिंदाबाद नारेबाजी होने लगी। इस दौरान भोजपुरी गाने की धुन पर समर्थकों ने जमकर डांस किया। खुशी में झूमते नाचते समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। वही एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बधाई दी गई। जहां समर्थकों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया।
Radhacharan Sah won MLC election:महागठबंधन के गढ़ में सेठ ने ठोका कील
भोजपुर-बक्सर एमएलसी पद पर राधाचरण साह उर्फ सेठ जी की जीत ने महागठंबधन के गढ़ में मजबूत कील ठोक दिया है। जहां दोनों जिला मिलाकर कुल 11 विधानसभा सीटों पर नौ सीट पर महागठबंधन के विधायक है। वही दोनों जिले में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भी अधिकांश पदों पर महागठबंधन समर्थित जनप्रतिनिधियों ने ही जीत दर्ज की है। ऐसे में माना जा रहा है कि राधाचरण साह ने महागठबंधन के गढ़ में कील ठोंकने का काम किया है। साथ ही एक मजबूत वोट के अंतर से महागठबंधन प्रत्याशी को हराकर श्री साह ने जीत दर्ज की है।
इस चुनाव को लेकर जहां तेजस्वी यादव ने भोजपुर में अपनी पार्टी के उम्मीदवार अनिल सम्राट को जिताने के लिए दो बार चुनावी सभा किया। लेकिन तेजस्वी का जोर भी उनके उम्मीदवार को जिताने में नाकामयाब रहा। वही अनिल सम्राट ने भी कोई कसर नही छोड़ी थी, जहां गायिका अनुपमा यादव, छोटू छलिया समेत अन्य क्षेत्रीय गायकों ने भी अपनी गायकी से अनिल सम्राट को जिताने के लिए अपील किया। लेकिन किसी का जोर नही चला। वही दोनों एमएलसी उम्मीदवार के नामांकन सभा मे भी कई बड़े चेहरों ने आरा में शिरकत करते हुए अपने प्रत्याशी की जीत के लिए सभा को संबोधित किया। लेकिन इस चुनाव का ताज सेठ जी को ही मिला।
मिठाई दुकान से एमएलसी तक का सफर
बताया जाता है कि सत्तर के दशक में आरा रेलवे स्टेशन के बाहर मिठाई की दुकान चलाने वाले राधा चरण साह उर्फ सेठ जी ने एमएलसी तक का सफर तय किया है। काफी संघर्ष करने के बाद शाहाबाद के राजनीतिक क्षेत्र के एक बड़े चेहरे के रूप में श्री साह ने अपने आप को स्थापित किया। जिन्हें श्रद्धा और प्रेम भाव से लोग “सेठ” जी बोलते है। पहली बार सेठ जी ने राजद कोटे से एमएलसी का चुनाव 2015 में लड़ा। उस चुनाव में राजग गठबंधन के प्रत्याशी हुलास पांडेय को 329 मतों से सेठ जी ने हराया था। महागठबंधन प्रत्याशी श्री साह को जहां 2854 मत मिला था। वहीं लोजपा-राजग समर्थित प्रत्याशी हुलास पांडेय को 2525 मत मिला था। वही इस बार के चुनाव में श्री साह को 3343 मत मिले, 1038 वोट के अंतर से उन्होंने दूसरी बार एमएलसी की जीत दर्ज की।
डबल इंजन सरकार की नवनिर्वाचित एमएलसी ने की बड़ाई
जीत के बाद राधाचरण साह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस जीत का श्रेय वे पीएम और सीएम का विकास और दोनों जिला के जनप्रतिनिधि सहयोगियों को देते हैं। ईमानदारी से जो हम सेवा किए हैं, उससे ही प्रभावित होकर मुझे वोट दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार का जो सरकार का कार्यकाल होगा। वह सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर आधारित होगा। श्री साह ने कहा कि नीतीश जी कहते हैं कि न्याय के साथ जो विकास की गति चल रही है उसे और गति देना है। उसमें हम लोग सहयोगी बनेंगे।