सफलता:
342 गैरजमानतीय वारंट, तो 14 कुर्की-इश्तेहार का किया गया निष्पादन
15 देसी कट्टा, 27 गोलियां,
1261 लीटर अंग्रजी,जबकि
3869 लीटर महुआ शराब बरामद
15 चालकों का लाइसेंस रद्द करने का भेजा गया प्रस्ताव, एक लाख 53 हजार फाइन
पांच के खिलाफ गुंडा, दो के खिलाफ निगरानी, तो दो के विरूद्ध फरारी का प्रस्ताव
पुलिस के प्रयास से 66 केस में 98 आरोपितों को दिलायी गयी सजा
आरा। भोजपुर में पुलिस की ओर से अपराधियों की धरपकड़ को लेकर लगातार चलाये जा रहे अभियान से सफलता मिल रही है। महज एक माह में हत्या सहित वांटेड सहित विभिन्न कांडों के 754 आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इस दौरान 342
गैरजमानीत वारंट और 14 कुर्की-इश्तेहार का निष्पादन भी किया गया है। वहीं लूट सहित विभिन्न घटनाओं में इस्तेमाल 15 हथियार और 27 गोलियां बरामद की गयी है। वहीं शराब बेचने में 199 जबकि पीने के आरोप में 74 पियक्कड को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 1261 लीटर अंग्रजी, जबकि 3869 लीटर शराब भी बरामद की गयी है। भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह द्वारा यह जानकारी दी गयी है। कहा गया है कि एक से 31 मई के बीच हत्या में 34, डकैती में 4, लूट में दो, रेप में चार दो और रंगदारी में 12 वांटेड को आरेस्ट किया गया है। एससी-एसटी एक्ट के 17, तो महिला उत्पीड़न 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी के अनुसार 342
गैरजमानीत वारंट और 14 कुर्की-इश्तेहार का निष्पादन भी किया गया है। महिला थाना के स्तर से 48 मामलों की काउंसलिंग करायी गयी है। थाना स्तर पर लगने वाले कैंप के जरिये भूमि-विवाद के 88 मामलों को सुलझाया गया है। साथ ही पुलिस के प्रयास से 66 केस में 98 आरोपितों को सजा दिलायी गयी। सड़क हादसा और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में
15 चालकों का लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावे पांच के खिलाफ गुंडा, दो के खिलाफ निगरानी, तो दो के विरूद्ध फरारी का प्रस्ताव भी भेजा गया है।