Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeराजनीतनगर निगम में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए चुनाव में...

नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए चुनाव में उतरी हूं-पूनम

नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए चुनाव में उतरी हूं-पूनम
आगामी 22 सितंबर को नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगी डिप्टी मेयर प्रत्याशी पूनम देवी
आरा। आरा नगर निगम क्षेत्र से डिप्टी मेयर प्रत्याशी पूनम देवी ने कहा कि वे आरा के विकास तथा नगर निगम में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से नष्ट करने के लिए चुनाव के मैदान में है। वे शुक्रवार की शाम अपने बहिरों सहयोगी नगर स्थित अपने कार्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान बोल रही थी। उन्होंने कहा कि आगामी 22 सितंबर को वह नामांकन करेंगी। कतीरा स्थित नारायणी उत्सव भवन से वह नामांकन दाखिल करने के लिए निकलेंगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नामांकन में अपनी भागीदारी दें। इस मौके पर डिप्टी मेयर प्रत्याशी पूनम देवी के पति व समाजसेवी सरोज सिंह ने कहा कि इस वर्ष की शुरुआती दौर से ही वे जनता के आग्रह पर खुद ही डिप्टी मेयर के प्रत्याशी थे। लेकिन 5-6 दिन पहले सरकार द्वारा महिला सीट घोषित कर दिया गया। इसलिए वे अपनी पत्नी पूनम देवी को मैदान में उतारे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आरा में विकास हुआ ही नहीं है। सड़के सिकुड़ी हुई है। उनकी पत्नी चुनाव जीतकर आती हैं तो सड़कों का चौड़ीकरण होगा। शिविर लगाकर जरूरतमंदों का राशन कार्ड एवं स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जाम से मुक्ति, अच्छी सड़कें व गलियां, बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, कच्ची गलियों का पक्कीकरण, हर मोहल्ला को रिंग सिस्टम के तहत पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जोड़ने, सभी वाहन, टेंपो पड़ाव पर शेड व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, सीनियर सिटीजन के लिए हर वार्ड में स्थल चयन, शिकायत सुझाव के लिए 24*7 हेल्पलाइन नंबर, खेल, खिलाड़ियों, साहित्यकारों, रंगकर्मियों के लिए प्रोत्साहन, जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की योजना, शिक्षण संस्थानों व छात्र-छात्राओं को सुविधा देना उनका संकल्प है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुन्ना महतो एवं संटू लाल मौजूद थे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular