Thursday, April 17, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरविधि-व्यवस्था प्रभावित करने वाले 88 बंदियों को दूसरे जेल भेजने की तैयारी

विधि-व्यवस्था प्रभावित करने वाले 88 बंदियों को दूसरे जेल भेजने की तैयारी

Ara jail to another jail:खबरे आपकी

  • कारा अधीक्षक की ओर से जिला प्रशासन को भेजा गया प्रस्ताव
  • डीएम की हरी झंडी मिलने के बाद भागलपुर भेजे जा सकते हैं बंदी
  • जेल से आपराधिक षड़यंत्र रचने में 19 बंदी पर पहले भी भेजे जा चुके हैं भागलपुर

खबरे आपकी बिहार/आरा: मंडल कारा की विधि-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले बंदियों को चिन्हित करते हुए दूसरे जेल भेजने की तैयारी चल रही है। इसके तहत कारा अधीक्षक की ओर से डीएम और एसपी को प्रस्ताव भेजा गया है। उसमें 88 कुख्यात और विचाराधीन बंदियों को भागलपुर या अन्य जेल भेजे जाने का अनुरोध किया गया है। इन अफसरों की हरी झंडी मिलने के बाद चिन्हित बंदियों को दूसरे जेलों में भेजा जा सकता है।

Bharat sir
Bharat sir

इन बंदियों में अखिलेश उपाध्याय, नईम मियां, प्रकाश चौधरी, मिठाई यादव, बोतल महतो, कुख्यात बालू माफिया विदेशी राय उर्फ अमरेश राय, नित्यानंद सिंह और ब्रजेश मिश्रा सहित अन्य शामिल है। इससे पूर्व भी आपराधिक षड़यंत्र रचने के आरोप में 19 बंदियों को भागलपुर सेंट्रल जेल व शहीद जुब्बा शाहनी केंद्रीय कारा भेजा जा चुका है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारा अधीक्षक की ओर से तीन अलग-अलग डेट में डीएम और एसपी को पत्र भेजकर बंदियों को दूसरे जेल भेजने का अनुरोध किया गया है। उसके तहत गत 10 दिसंबर को 36, 12 दिसम्बर को 45 और 13 दिसंबर को सात बंदियों को भागलपुर या दूसरे जेल भेजे जाने का अनुरोध किया गया है। डीएम और एसपी को भेजे गये पत्र में कारा एवं सुधार सेवाएं के आइजी को भी अनुशंसा करने की बात कही गयी है।

Ara jail to another jail: चिन्हित बंदियों पर गुटबाजी, मारपीट और आपराधिक षड़यंत्र रचने का आरोप

कारा प्रशासन की ओर से जेल ट्रांसफर के लिए चिन्हित बंदियों पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं। इन बंदियों पर गुटबाजी, उपद्रव, मारपीट और आपराधिक षड़यंत्र करने का आरोप लगाया गया है। डीएम और एसपी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि चिन्हित बंदियों द्वारा भीड़ इकट्ठा कर उपद्रव व अनशन कराया जाता है। बंदियों को मारपीट के लिए उकसाया जाता है। इससे शांति भंग होती है और जेल की विधि व्यवस्था प्रभावित होती है। इन बंदियों द्वारा कारा कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी जाती है और मुलाकाती के दौरान अपने सहयोगियों से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाता है।

बताते चलें कि क्राइम और अपराधियों का जेल कनेक्शन सामने आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी की गयी थी। उसमें मोबाइल, चार्जर और मादक पदार्थ सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया था। उसके बाद डीएम के आदेश पर जेल में तीन दिनों तक ऑपरेशन क्लीन चलाया गया था। उस दौरान भी काफी संख्या में मोबाइल बरामद हुआ था। तब अपराधियों पर जेल से मोबाइल के जरिए आपराधिक षड़यंत्र रचने का आरोप लगा था। उस मामले में 19 बंदियों को दूसरे जेल भेजा गया था।

- Advertisment -
Bhim Rao Ambedkar
Bhim Rao Ambedkar

Most Popular