Akhilesh Upadhyay Video viral: वायरल वीडियो में बंदी द्वारा कारा प्रशासन पर लगाया जा रहा गंभीर आरोप
- हाल ही में आरा से अररिया जेल भेजा गया था अखिलेश उपाध्याय
- “खबरे आपकी” न्यूज वायरल वीडियो की सत्यता की नहीं कर रहा पुष्टि
- डीएम बोले: स्पष्ट नहीं कि कहां का है वीडियो, पुलिस करेगी जांच
Bihar/Ara खबरे आपकी: बहुचर्चित सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट कांड का सजायाफ्ता बंदी अखिलेश उपाध्याय उर्फ मूसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें वह मंडल कारा प्रशासन पर काफी गंभीर आरोप लगा रहा है। मोबाइल पर बात कर रहे अखिलेश उपाध्याय की ओर से कहा जा रहा है कि खाना मांगने पर सेल में डाल दिया जाता है। चालान कर दिया जा रहा है। कारा प्रशासन की ओर से मोबाइल तो उपलब्ध करा दिया जा रहा है, लेकिन प्रयाप्त भोजन नहीं दिया जा रहा है।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब और कहां का है? हालांकि वह (Akhilesh Upadhyay Video viral) आरा मंडल कारा के कुछ अफसरों पर आरोप लगा रहा है। अखिलेश उपाध्याय उर्फ मूसा फिलहाल अररिया जेल में बंद है। उसे कुछ समय पहले ही आरा से अररिया जेल भेजा गया था। “खबरे आपकी” न्यूज इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
इधर, वायरल वीडियो में अखिलेश उपाध्याय को मोबाइल से बात करते देखा जा रहा है। उसे कहते सुना जा रहा है कि जेल में खाना कम दिया जा रहा है। खाने के लिए अनशन करने पर कहा जाता है कि मोबाइल लो बात करो। खाने के फेरा में काहे पड़े हो। उसका कहना है कि जेलर की ओर से तीन मोबाइल दिया गया है। वह मर्डर केस में बंद पटना के एक वकील पर बंदियों से गांजा और हेरोइन की बिक्री कराने का आरोप भी लगा रहा है। इधर, डीएम राजकुमार ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कहां का है? वीडियो की पुष्टि नहीं है। वायरल वीडियो की जांच पुलिस करती है।