Narayanpur fired: भोजपुर ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग में किसान जख्मी, अन्य बाल-बाल बचे
- नारायणपुर थाने से नजदीक स्थित हेडमास्टर के दरवाजे पर की गयी गोलीबारी
- जख्मी किसान का आरा के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज
- घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं, छानबीन में जुटी पुलिस
- जख्मी किसान का किसी से दुश्मनी से साफ इनकार
- घटनास्थल से पुलिस को चार-पांच खोखे मिलने की भी चर्चा
- एसपी बोले: घटना की जांच और हमलावरों की गिरफ्तारी को टीम गठित
Bihar/Bhojpur/Ara:भोजपुर में आरा-अरवल रोड पर नारायणपुर थाने से कुछ दूरी पर स्थित एक हेडमास्टर के दरवाजे पर बैठे ग्रामीणों पर बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर दी गयी। उसमें एक किसान को दो गोलियां लगी हैं, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी किसान नारायणपुर गांव निवासी स्व.भगवान सिंह के 55 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार सिंह उर्फ सत्यदेव सिंह हैं। उनका इलाज आरा के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। हालांकि गोलीबारी में (Narayanpur fired) हेडमास्टर रामाशंकर पांडेय उर्फ जाटा बाबा सहित अन्य ग्रामीण बाल-बाल बच गये। हमलावरों की संख्या तीन बतायी जा रही है। तीनों नकाबपोश थे और एक ही बाइक पर सवार होकर आये थे। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरा की ओर भाग गये। घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन और हमलावरों की धरपकड़ में जुट गयी है। घटनास्थल से चार-पांच खोखे भी मिलने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि रविवार की शाम नारायणपुर थाना से कुछ दूरी पर आरा-सहार रोड किनारे उसी गांव के निवासी मिडिल स्कूल के हेडमास्टर रामाशंकर पांडेय उर्फ जाटा बाबा के दरवाजे पर चार पांच ग्रामीण बैठकर बात कर रहे थे। तभी काला ड्रेस पहने बाइक सवार तीन की संख्या में लोग पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। उसमें सत्येंद्र सिंह उर्फ सत्यदेव सिंह को गोली लग गयी और जख्मी हो गए। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तबतक हमलावर भाग चुके थे। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना में मुंह बांधे दो से तीन लोगों द्वारा गोली चलाने की बात सामने आ रही है। चार-पांच राउंड गोली चलायी गयी है। एक व्यक्ति को गोली लगी है। हमलावरों की पहचान और धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गयी थी। टीम घटना के कारणों पता लगाने और हमलावरों की गिरफ्तारी में जुटी है।
Narayanpur fired: जमीन पर लेट कर ग्रामीणों ने बचायी जान, गोलीबारी से दहशत
नारायणपुर मिडिल स्कूल के हेडमास्टर रामाशंकर पांडेय उर्फ जाटा बाबा के दरवाजे पर रोज की तरह रविवार की शाम गांव के कुछ लोग बैठ आपस में बात कर रहे थे। तभी अचानक फायरिंग शुरू हो जाती है। ग्रामीण जबतक कुछ समझ पाते, तबतक एक ग्रामीण को गोली लग चुकी होती है। उसे देख हेडमास्टर सहित अन्य लोग जमीन पर लेट गये, जिससे उनकी जान बच गयी। चार-पांच राउंड फायरिंग करने के बाद बाइक सवार हमलावर आराम से भाग निकलते हैं।
इधर, थाने से कुछ दूरी पर ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में दहशत पैदा हो गयी। सभी घरों के दरवाजे बंद होने लगे। हेडमास्टर के घर के लोग भी अंदर दूबक गये। कुछ देर के बाद पुलिस पहुंची, तब लोग घर से बाहर निकले और स्थिति सामान्य हो सकी। उसके बाद जख्मी किसान को बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। इधर, वहीं दूसरी ओर जख्मी सत्येंद्र सिंह उर्फ सत्यदेव सिंह द्वारा किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की दुश्मनी या विवाद से साफ इंकार किया गया है।
कंधे और कान के पास लगी गोली, स्थिति खतरे से बाहर
किसान को एक गोली दाहिने साइड कंधे और दूसरी गोली दाहिने कान पर लगी। वहीं तीसरी गोली उनके दाहिने केहुनीको छूती हुई निकल गयी है। गोली लगने से वह खून से लथपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़े। उनका इलाज कर रहे सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया कि किसान को एक गोली दाहिने साइड कंधे पर पिछले हिस्से में लगी थी और एक गोली कान पर लगी थी। बुलेट निकाल दिया गया है और ब्लड को सिक्योर कर दिया गया है। अभी मिली मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल और नॉर्मल है।