Encroachment in Bhojpur: भोजपुर जिला प्रशासन व निगम के सहयोग से रमना मैदान के चारों तरफ, सुबास चंद्र बोस चौक, शहीद भवन, एसपी कार्यालय से नगर निगम, रमना मैदान के उत्तर- पूर्व कोने तक हुए अतिक्रमण को खाली करवाया जायेगा।
Bihar/Ara: आरा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत गुरुवार नगर आयुक्त निरोज कुमार भगत के निर्देश पर टीम गठित कर की गई। गठित टीम के द्वारा नवादा थाना के पीछे लोगो द्वारा किये गए अतिक्रमण स्थल को खाली करवाने का कार्य शुरू किया गया। मजिस्ट्रेट सुबोध कुमार और सिटी मैनेजर ओमप्रकाश की देखरेख में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस-बल समेत नगर निगम के कई कर्मी मौजूद थे।
पढ़ें:- निर्धारित तिथि के बाद बलपूर्वक हटाया जायगा अतिक्रमण:- डीएम
अतिक्रमणकारियों को खाली करवाने के लिए जैसे ही जेसीबी और नगर निगम की टीम अतिक्रमण खाली करवाने पहुंची, अफरा-तफरी मच गई। जेसीबी मशीन से इस दौरान कई अवैध निर्मित दीवारों व कमरों को भी तोड़ा गया।
Encroachment in Bhojpur: जिला प्रशासन व निगम के सहयोग से रमना मैदान के चारों तरफ, सुबास चंद्र बोस चौक, शहीद भवन, एसपी कार्यालय से नगर निगम, रमना मैदान के उत्तर- पूर्व कोने तक हुए अतिक्रमण को खाली करवाया जायेगा।