Monday, May 20, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरड्रोन कैमरे से निगरानी: भोजपुर मे बीच सड़क से हटाया गया मजार

ड्रोन कैमरे से निगरानी: भोजपुर मे बीच सड़क से हटाया गया मजार

Mazar removed: कायमनगर से मजार स्थानांतरित करने को लेकर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच कई बार की वार्ता बिफल हो चुकी थी

  • बिना किसी परेशानी के मजार शिफ्ट
  • जेसीबी से मजार को हटाया गया

Bihar/Ara: पटना-बक्सर फोरलेन पर सुगम यातायात में अरसे से बाधक बनी कायमनगर बाजार स्थित मजार को शनिवार को स्थानांतरित कर दिया गया। जिला प्रशासन व पुलिस की भारी भरकम व्यवस्था के बीच जेसीबी की सहायता से मजार को हटाया गया। इस मौके पर जिला मुख्यालय से पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति नाथ साहदेव और आरा एएसपी की देखरेख में मजार हटाने की पूरी कवायद की गई।

Election Commission of India
Election Commission of India

Mazar removed: मौके पर जिला भूअर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, सीओ, बीडीओ, महिला राजस्व पदाधिकारी व मनरेगा की अधिकारी, थानाध्यक्ष, समेत सौ-डेढ़ सौ की संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही।

पूर्व में कई बार मजार स्थानांतरित करने पर विरोध को देखते हुए शनिवार को कायमनगर में ड्रोन कैमरे से निगरानी होती रही। डीएम रजकुमार जिला मुख्यालय से ही जानकारी लेते रहे। फोरलेन के एक रास्ते पर बैरिकेडिंग कर स्थानीय लोगों को पूरी तरह रोक दिया गया था ताकि लोग यहां न पहुंच पाएं। हालांकि शनिवार को बिना किसी परेशानी के मजार शिफ्ट कर दिया गया।

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

फोरेलेन के आरा-बक्सर खंड पर कायमनगर और सकड्डी में मजार रहने के चलते सड़क अधूरी रहने के बावजूद बीते 14 नवंबर को ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पटना-बक्सर फोरलेन सड़क का उद्घाटन किया था। हालांकि दोनों जगहों पर अधूरे पड़े कार्य के कारण कम समय में गंतव्य स्थान तक पहुंचने की उपलब्धि अब तक अधूरी रही थी। बीच सड़क पर मजार होने के कारण अब तक कई सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।

विदित रहें की कायमनगर से मजार स्थानांतरित करने को लेकर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच कई बार की वार्ता हो चुकी थी। इस मामले को लेकर खुद डीएम भी दो बार अपने कार्यालय में वार्ता कर चुके थे। इसके बावजूद मजार स्थानांतरित करने पहुंचे पुलिस बल को कई बार विरोध झेलना पड़ा था। बीते दिनों पुलिस की ओर से बल प्रयोग किए जाने के डर से विरोध कर रहे लोगों ने स्थानीय महिलाओं को ही आगे कर दिया था, जिससे प्रशासन को बैरंग लौटना पड़ा था।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!