- बारात में शादी से पहले दूल्हे को दौडाकर पीटा, पहूंचा अस्पताल
- नर्तकी से दुर्व्यवहार का विरोध करने पर दूल्हा समेत पांच की हुई पिटाई
- जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
- धोबहां ओपी क्षेत्र के मानपुर गांव में गुरुवार के मध्य रात्रि घटी घटना
Manpur News आरा: भोजपुर जिले के धोबहां ओपी अंतर्गत मानपुर गांव में (Groom dispute with dancer) गुरुवार की मध्य रात्रि बारात में नाच के दौरान नर्तकी से दुर्व्यवहार करने का विरोध करना दूल्हे को भारी पड गया। इस दौरान दुल्हे समेत पांच लोगों की जमकर पिटाई कर दी गई। सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार जख्मियों में कोईलवर थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी दूल्हा ज्योतिष ठाकुर, संदेश थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी दूल्हा का भांजा नीरज कुमार, भगवान ठाकुर, अनिल कुमार एवं उसी गांव के बबलू कुरैशी शामिल है।
इधर, दूल्हे के भांजे नीरज कुमार ने बताया कि कोईलवर थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी उसके मामा ज्योतिष ठाकुर की बारात धोबहा ओपी अंतर्गत मानपुर गांव निवासी स्व.शंभू ठाकुर के घर गई थी। बारात में नाच का कार्यक्रम था। जिसमें नर्तकी भी आई थी। दरवाजे बारात लगने के बाद गुरुवार की मध्य रात्रि कुछ लोग गुरहथी में शामिल होने चले गए। नाच में नर्तकी द्वारा डांस किया जा रहा था। तभी लड़की के छोटे भाई का दोस्त वहां आया और स्टेज पर चढ़कर नर्तकी के कपड़े के अंदर पैसा डाल दिया। जिसको लेकर नर्तकी ने उक्त युवक एवं लड़के वालों को खरी-खोटी सुनाई और नाचने से इंकार कर दिया।
जिसके बाद दूल्हे के भांजे नीरज कुमार द्वारा काफी हाथ-पैर जोड़ने के बाद उसे दोबारा नाचने के लिए तैयार किया गया। जब नर्तकी दोबारा नाचने लगी। इसके बाद लड़की के छोटे भाई का दोस्त दोबारा स्टेज पर चढ़ गया और नर्तकी के कपड़े में पैसा डाल दिया। जिसके बाद बाराती पक्ष के एक व्यक्ति द्वारा उक्त युवक को स्टेज से नीचे उतार दिया।
इसके बाद लड़की के छोटे भाई व उसके दोस्तों ने मिलकर उनकी पिटाई की जाने लगी। जब वह एवं उसका भाई बीच-बचाव करने तो उनलोगों ने उसकी पिटाई कर दी। सूचना पाकर दूल्हा बीच-बचाव करने गया, तो उन लोगों ने दूल्हे की भी जमकर पिटाई कर दी। जिससे दूल्हा समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
Groom dispute with dancer: दूसरी ओर दूल्हे के भांजे जख्मी नीरज कुमार ने लड़की के छोटे भाई एवं उसके दोस्तों पर नर्तकी के साथ दुर्व्यवहार करने एवं विरोध करने पर सभी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है। मारपीट की घटना के बाद शादी में व्यावधान उत्पन्न हो गया। लड़के वालों का कहना है कि अब मंदिर में शादी होगा।