Saturday, November 23, 2024
No menu items!
HomeकरियरJEE Advanced 2023 Result: पत्रकार का बेटा बनेगा इंजीनियर

JEE Advanced 2023 Result: पत्रकार का बेटा बनेगा इंजीनियर

  • पत्रकार का बेटा बनेगा इंजीनियर, जेई एडवांस का निकाला रिजल्ट
  • जेई मेन में भी शानदार नंबरों से किया था क्वालीफाई, उदवंतनगर के बजरूहा का है निवासी

JEE Advanced 2023 Result आरा: मन में पक्का इरादा हो तो कोई भी लक्ष्य चाहे वो कितना भी बड़ा क्यों ना हो कठिन नहीं होता है। इसे शत प्रतिशत कर दिखाया है उदवंतनगर प्रखंड क्षेत्र के बजरूहा निवासी हिन्दी अखबार के पत्रकार धर्मेंद्र कुमार सिंह के बड़े पुत्र सुमित कुमार ने जेई एडवांस किया क्वालीफाई। ।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने रविवार को जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट (JEE Advanced 2023 Result) घोषित किया है, जिसमें सुमित कुमार ने क्वालीफाई करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सीआरएल रैंकिंग 19966 और ओबीसी रैंकिंग 5119 ला सफलता पाई है। इस रिजल्ट के साथ ही उसने आईआईटी या एनआईटी में इंजीनियर बनने की ओर महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है। अब वह देश के किसी भी आईआईटी या एनआईटी के सरकारी कालेज में अपना नाम लिखवा सकता है।

इस रिजल्ट के पहले जेई मेन की परीक्षा में भी शानदार रिजल्ट लाया है। मालूम हो सुमित इसके पहले फिटजी की परीक्षा में देश स्तर पर टाप कर दिल्ली के फिटजी संस्थान शिक्षण कार्य किया है। इसके पहले आरा के बीडी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करते हुए मैट्रिक में 85 प्रतिशत और एमडीजे पब्लिक स्कूल लोहई टोला अमरपुरी सोनवर्षा से इंटर में 83 प्रतिशत अंक लाया था। सुमित ने बताया कि शुरू से ही उसका इंजीनियर बनने का सपना था, जिसे उसने इस रिजल्ट के साथ पूरा किया है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular