Corruption in Shahpur आरा: नगर पंचायत शाहपुर की लापरवाही से लाखों रुपए की राशि से घरभरनी माई मंदिर रोड में पोखरा (सरकारी तालाब) पर बनाया गया सार्वजनिक शौचालय बनने के बाद भी आज तक शुरू नहीं किया जा सका है। इसकी शिकायत शहरी गरीब हर स्तर तक कर चुके हैं, लेकिन तकनीकी खामियां बता लापरवाहियों को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि लगभग चार वर्ष पूर्व नगर के वार्ड संख्या 10 में शौचालय की जरुरतों को देखते हुए घरभरनी माई मंदिर रोड में पोखरे पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। बावजूद इसके पोखरा पर बना सार्वजनिक शौचालय अब तक शुरू नहीं किया जा सका। जिसके चलते आज भी लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं।
शौचालय शुरू नहीं होने के कारण खाली सड़कों और उसके किनारों का उपयोग शौच के लिए कर रहे हैं। वही घरभरनी माई मंदिर रोड में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। इससे पूजा अर्चना के लिए मंदिर जानेवाले लोग काफी नराज है।
Corruption in Shahpur: वही स्थानीय लोगों का कहना है की सार्वजनिक शौचालय का निर्माण सरकारी पोखरा (तलाब ) में होने के कारण भय बना रहता है। ये कब गिर जायगा इसका भी डर बना रहता है। बोरिंग ठीक ढंग से नहीं करने के चलते पानी भी नहीं है।
वही देखने से यह प्रतीत होता है की यहां सरकारी पैसों का भ्रष्टाचार किया गया है। रुपए भी खर्च हो गए और उपयोग शून्य है। स्वच्छ मिशन में संगठित भ्रष्टाचार को साफ- साफ दर्शता है। आखिर सरकारी तालाब में शौचालय निर्माण का प्राकलन किस इंजीनियर के द्वारा बनाया गया और इस सरकारी तालाब की जमीन का NOC किस पदाधिकारी के द्वारा दिया गया ? यह जांच का विषय है। वही इस संबंध में किसी भी पदाधिकारी का आधिकारिक ब्यान नहीं मिल पाया है।