Kinnar: आरा शहर के धनुपरा स्थित ग्रांड रिजार्ट में चल रहे दस दिवसीय राष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन सह महायज्ञ लेकर रविवार को भव्य कलश सह शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें देश के कोने-कोने से आए हजारों की संख्या में किन्नरो ने भाग लिया।
- हाइलाइट :-
- गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
- आरा की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य के दरबार में टेका मत्था
- पूजा-अर्चना कर मां के मंदिर में दान किया 25 किलो का घंटा
- शहर के धनुपरा में स्थित रिजार्ट में चल रहा राष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन सह महायज्ञ
खबरे आपकी
Kinnar: आरा शहर के धनुपरा स्थित ग्रांड रिजार्ट में चल रहे दस दिवसीय राष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन सह महायज्ञ लेकर रविवार को भव्य कलश सह शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें देश के कोने-कोने से आए हजारों की संख्या में किन्नरो ने भाग लिया। गाजे-बाजे और ढोल नगाड़ों की धून के बीच भक्ति एवं आधुनिक गीतों पर किन्नर समाज के लोगों ने जमकर नृत्य किया, जिसे देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
कलश सह शोभा यात्रा का नेतृत्व किन्नर समाज की गुरु तारा मां ने किया, उन्होंने बताया कि कलश सह शोभा यात्रा धनुपरा स्थित रिजार्ट से शुरू होकर अहीरपुरवा, रामगढ़िया, अबरपुल, चौक आर्य पथ, आरण्य देवी मोड होते हुए मां आरण्य देवी मंदिर में पहुंचा। जहां किन्नर समाज के लोगों ने मां को चुनरी चढ़कर पूजा- अर्चना की। इस दौरान किन्नर समाज ने मां के मंदिर में 25 किलो का घंटा दान दिया।
इस मौके पर किन्नर समाज की गुरु तारा मां द्वारा ने कहा कि आरा में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का किन्नर (Kinnar) सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मेलन में पूजा-अर्चना कर भोजपुर ही नहीं देश की उन्नति के लिए प्रार्थना की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमलोग लोगों के घर खुशियां शामिल होते हैं। भगवान सभी लोगों के घर अपार खुशियां दे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है। सभी देशवासी खुश रहे और शांति और भाईचारा कायम रहें।
उनका कहना है कि समाज ने ही इन्हें सब कुछ दिया है। जनता खुश, तो हमलोग भी खुश हैं। हमारे लिए समाज ही सब कुछ है। सब कुछ समाज का ही दिया हुआ है। इसलिए हम समाज के लिए जीते हैं। यात्रा को लेकर कलश सह शोभा यात्रा को लेकर पुलिस चौकस थी। बता दें की दस दिवसीय किन्नर सम्मेलन में बिहार ही नहीं हरियाणा, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, यूपी, एमपी, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई एवं चेन्नई समेत देश के कोने-कोने से किन्नर शामिल हुए हैं।