Friday, May 17, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरतरारीतरारी में महिला सीएसपी कर्मी से हथियार के बल पर 46 हजार...

तरारी में महिला सीएसपी कर्मी से हथियार के बल पर 46 हजार रुपये की लूट

इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा सीएसपी में दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में दहशत

Imadpur Thana: भोजपुर जिले में बुधवार को इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा सीएसपी से दिनदहाड़े हथियार के बल पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 46 हजार 500 रुपये लूट लिये

  • हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • तरारी में हथियार के बल पर अपराधियों ने सीएसपी से लूट लिये 46 हजार रुपये
    • इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा सीएसपी में दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में दहशत

आरा/तरारी: भोजपुर जिले में बुधवार को इमादपुर थाना क्षेत्र (Imadpur Thana) के बिहटा सीएसपी से दिनदहाड़े हथियार के बल पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 46 हजार 500 रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सीएसपी के दरवाजा आगे से बंद कर फरार हो गये, वारदात में तीन हथियार बंद बदमाश शामिल थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इमादपुर थाने की पुलिस ने मामले की जांच की.

Election Commission of India
Election Commission of India

पढ़ें :- तकनीकी अनुसंधान से मिली सफलता, हथियार सहित चार गिरफ्तार

इमादपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि आसपास सीसीटीव कैमरे भी नहीं है. पुलिस के अनुसार सीएसपी संचालक निभा कुमारी द्वारा इमादपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. हालांकि पीरो अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिंह के नेतृत्व में इमादपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार, सिकरहटा थानाध्यक्ष रौशन कुमार व डीआइयू की टीम इस मामले में जांच कर रही है.

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

पुलिस की टीम बैंक शाखा, घटनास्थल और शक के आधार पर बदमाशों के भागने की दिशा में सीसीटीवी की जांच कर रही है. वहीं इस घटना के बाद आसपास के लोगों में खलबली मच गयी, स्थानीय लोगों ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भी डर नहीं, जो दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं.

तीन की संख्या में आये थे लुटेरे

बिहटा स्थित सीएसपी में लूट करने आये लुटेरों की संख्या तीन थी. लुटेरों ने किसी तरह का नकाब नहीं लगाया था. खुलेआम सीएसपी के कार्यालय में प्रवेश किये और पैसे लेकर चलते बने

लूट के बाद मच गया अफरा तफरी

सीएसपी में लूट की सूचना जैसे ही मिली गांव में आसपास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोग भाग दौड़ करने लगे. इसके बावजूद लुटेरे पैसे लूटकर भाग निकले,

पैसा जमा करने के बहाने पहुंचे थे बैंक

लुटेरे सीएसपी में पैसा जमा करने के बहाने लुटेरे दिन के 11:00 बजे के आसपास पहुंचे थे. इसके बाद मौका पाकर लुटेरों ने सीसी के कैश काउंटर से राशि निकाली तथा सीएसपी संचालक को धमकी देते हुए निकल गये. महिला होने के कारण सीएसपी संचालक ने कोई खास विरोध नहीं किया.

बैंक लूट की जिले में बढ़ गयी हैं घटनाएं

जिले में बैंक लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अभी कुछ माह पहले ही जिला मुख्यालय आरा में एक्सिस बैंक में पांच की संख्या में पहुंचे लुटेरों ने दिन के 10:15 बजे साढ़े 16 लाख रुपये लूट कर भाग गये थे और 21 फरवरी को फिर सीएसपी में लूट की घटना हो गयी.

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!